नामकुम : पंचायत सचिव के पद पर बहाली के लिए आयोजित होनेवाली ऑनलाइन परीक्षा रद्द होने के बाद उसकी दोबारा तिथि घोषित नहीं होने से परेशान अभ्यर्थियों ने मंगलवार को नामकुम स्थित झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के मुख्यालय का घेराव किया.
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल की. धूप में भी अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे रहे. कहा गया कि वर्ष 2017 में शुरू हुई नियुक्त प्रक्रिया की प्रारंभिक परीक्षा 2018 में ली गयी. फरवरी 2019 में रिजल्ट जारी किया गया. कंप्यूटर स्किल टेस्ट नहीं हुआ. छह जून को स्किल टेस्ट लिया गया, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण उसे रद्द कर दिया गया.
आक्रोशित अभ्यर्थियों से आयोग के सचिव मेघू बड़ाईक ने वार्ता की. उन्होंने कहा कि परीक्षा की नयी तिथि जल्द घोषित कर दी जायेगी. उधर झारखंड राज्य संगीत शिक्षक संघ की अोर से भी कर्मचारी चयन आयोग के समक्ष प्रदर्शन किया गया.