रांची : पीएम को पत्र लिखा, तो काम शुरू

रांची : अनगड़ा प्रखंड के जराडीह गांव की एक महिला पूर्नी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर उनसे गांव के शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की थी. पूर्नी देवी के साथ करमी देवी ने पीएम को प्रधान सेवक संबोधित करते हुए उन्हें बताया था कि 250 घरोंवाला उनका गांव आदिवासी बाहुल्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 7:55 AM

रांची : अनगड़ा प्रखंड के जराडीह गांव की एक महिला पूर्नी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर उनसे गांव के शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की थी. पूर्नी देवी के साथ करमी देवी ने पीएम को प्रधान सेवक संबोधित करते हुए उन्हें बताया था कि 250 घरोंवाला उनका गांव आदिवासी बाहुल्य है. यहां अब तक 25 लोगों के घर में शौचालय बना ही नहीं है. वहीं जिनके घरों में बना है, वह अधूरा है तथा इसमें अनियमितता हुई है.

पीएम को शिकायत मिलने पर वहां से राज्य सरकार को इसकी सूचना दी गयी. इस अालोक में पेयजल व स्वच्छता विभाग के अवर सचिव राकेश चंद्र ने विभाग के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिख कर मामले की जांच करने तथा विभाग को रिपोर्ट देने को कहा है. इधर बुधवार से वहां अधूरे बने शौचालय को पूरा करने का काम भी शुरू हो गया है. ग्रामीण इससे खुश हैं.

Next Article

Exit mobile version