Advertisement
रांची : जनता और देश हित में संसद को आगे बढ़ाने पर विचार हो : सुदेश महतो
रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा कि लोकसभा में इस बार कई नये चेहरे है़ं अलग-अलग राज्यों और दलों से 78 महिलाएं संसद में पहुंची है़ं संसद सर्वोच्च पंचायत है़ दरअसल यही वह जगह है, जहां से देश को […]
रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा कि लोकसभा में इस बार कई नये चेहरे है़ं
अलग-अलग राज्यों और दलों से 78 महिलाएं संसद में पहुंची है़ं संसद सर्वोच्च पंचायत है़ दरअसल यही वह जगह है, जहां से देश को दिशा देने का काम होता है़ देश का एक आम आदमी भी चाहता है कि संसद में काम अधिक हो़ संसद में टकराव को रोकने की जरूरत है़ जनता और देश के हित में संसद आगे बढ़े़
श्री महतो ने कहा कि पहले विवाद सार्वजनिक स्तर तक सीमित रहते थे़ लेकिन निजी स्तर पर सौहार्द रहता था लेकिन अब देखा जा रहा है कि विरोधात्मक संबंधों में निजी कड़वाकट भी घुल रही है़ बेशक संसदीय व्यवस्था में विपक्ष की भूमिका पहरेदार की होती है़ विपक्ष की सक्रियता और मौजूदगी भी बेहद जरूरी है़
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष आकांक्षी जिला कार्यक्रम की शुरुआत की थी़ इसमें देश के 112 पिछड़े जिलों को शामिल किया गया है़ आकांक्षी कार्यक्रम के तहत विकास के मापदंडों में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कौशल विकास और बुनियादी ढांचा शामिल है़ं
झारखंड के 19 जिलों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है़ उन्होंने कहा कि झारखंड पर केंद्र सरकार और खास कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीधी नजरें रही है़ं इससे राज्य का भरोसा बढ़ा है़ पांच सालों में झारखंड ने काफी बदलाव देखे है़ं आजसू नेता ने कहा कि विकास के तय कार्यक्रमों से युवाओं, महिला पंचायत प्रतिनिधियों और एसएचजी से जुड़ी महिलाओं का जोड़ा जाना चाहिए़
इससे तेज गति से प्रगति व सुधार लाया जा सकता है़ सामुदायिक भागीदारी से सामाजिक, आर्थिक विकास की कड़ी को मजबूत बनाया जा सकता है़ श्री महतो ने स्वच्छता मिशन, गांधीजी की 150 जयंती सहित कई पहलुओं पर अपने विचार रखे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement