झारखंड तकनीकी विवि के कुलपति से मिलकर शीघ्र परीक्षा लेने की मांग की
रांची : झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गोपाल पाठक से बुधवार को टेक्निकल छात्र संघ के सदस्य मिले. इसका नेतृत्व अभिषेक बनर्जी कर रहे थे. संघ के सदस्यों ने कुलपति से डिप्लोमा अभियंता (पॉलिटेक्निक) के चौथे व छठे सेमेस्टर के छात्रों की समस्याओं को दूर करते हुए शीघ्र परीक्षा लेने की मांग की. कुलपति […]
रांची : झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गोपाल पाठक से बुधवार को टेक्निकल छात्र संघ के सदस्य मिले. इसका नेतृत्व अभिषेक बनर्जी कर रहे थे. संघ के सदस्यों ने कुलपति से डिप्लोमा अभियंता (पॉलिटेक्निक) के चौथे व छठे सेमेस्टर के छात्रों की समस्याओं को दूर करते हुए शीघ्र परीक्षा लेने की मांग की. कुलपति ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि जल्द ही परीक्षा ली जायेगी और छात्र अपनी पढ़ाई जारी रखें. बताते चलें िक विद्यार्थियों की ओर से लगातार परीक्षा फॉर्म नहीं भरने देने पर प्रदर्शन किया जा रहा है.