बुढ़मू : क्षेत्र में बिक रही है दूसरे राज्यों की शराब
बुढ़मू : थाना क्षेत्र के मुरगी गांव में बिक रही है हरियाणा की शराब. पिरागुटू निवासी रोहित कुमार अपने दोस्त के साथ मुरगी गांव की दुकान में शराब खरीदने गये. वहां उन्हें 300 रुपये में 180 एमएल की इंपीरियल ब्लू दो बोतल शराब मिली. जिसमें फोर सेल इन हरियाणा ओनली लिखा हुआ मिला. जब रोहित […]
बुढ़मू : थाना क्षेत्र के मुरगी गांव में बिक रही है हरियाणा की शराब. पिरागुटू निवासी रोहित कुमार अपने दोस्त के साथ मुरगी गांव की दुकान में शराब खरीदने गये. वहां उन्हें 300 रुपये में 180 एमएल की इंपीरियल ब्लू दो बोतल शराब मिली. जिसमें फोर सेल इन हरियाणा ओनली लिखा हुआ मिला. जब रोहित ने कहा कि यह नकली शराब है, तब दुकानदार ने कहा कि यह ओरिजनल है.
मामले में दुकानदार से बात की तो उसने बताया कि मैंने झारखंड सरकार की बुढ़मू में निबंधित दुकान से ओसी ब्लू मार्का की शराब लाकर बेच रहा हूं. वे लोग हरियाणा से संबंधित शराब कहां से लाये, इस संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं है.
नकली शराब मामले पर सरकारी कंपोजिट शराब दुकान बुढ़मू के प्रोपराइटर सुदर्शन प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिंजा, छापर, कोटारी, मुरूवे, मुरगी, कोटारी सहित कई अन्य गांवों में नकली शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. मैंने इसकी शिकायत आबकारी विभाग से की है.