Loading election data...

योग दिवस : फूड पैकेट फेंकने का मामला, डीसी ने जांच कर दोषियों पर FIR करने का दिया निर्देश

रांची : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दौरान लोगों के बीच फूड पैकेट फेंके जाने के मामले को उपायुक्त राय महिमापत रे ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मीना कुमारी को निर्देश दिया कि दोषी कर्मियों को अविलंब चिह्नित करें और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें. गौरतलब है कि प्रभात तारा मैदान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 10:52 PM

रांची : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दौरान लोगों के बीच फूड पैकेट फेंके जाने के मामले को उपायुक्त राय महिमापत रे ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मीना कुमारी को निर्देश दिया कि दोषी कर्मियों को अविलंब चिह्नित करें और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें.

गौरतलब है कि प्रभात तारा मैदान में आयोजित अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के मुख्‍य समारोह के बाद योग में हिस्सा लेने आये लोगों को फूड पैकेट उपलब्ध कराने को कहा गया था. फूड पैकेट बांटने वाले कर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें कर्मी गाड़ी के उपर से भीड़ के बीच फूड पैकेट फेंकते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कई लोगों ने जमकर आलोचना की. कुछ लोगों ने इसे अव्‍यवस्‍था कहा तो कुछ ने कहा कि यह खाने का भी अपमान है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्‍स किस प्रकार फूड पैकेट बांटने की बजाए उसे हवा में उछाल-उछालकर लोगों की भीड़ की ओर फेंक रहा है. लोग उसे लूटने के लिए परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version