विश्व योग दिवस : योग कर निरोग रहने का लिया गया संकल्प
शैक्षणिक संस्थानों व पंचायत सचिवालयों में योग शिविर का आयोजन इटकी : इटकी में सैकड़ों लोगों ने योग किया. प्रखंड मुख्यालय में योग प्रशिक्षक गोविंद सोनी ने योग कराया. यहां बीडीअो पंकज कुमार, थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास, बीके सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे. यक्ष्मा आरोग्यशाला के मनोविनोद भवन में डॉ ए मित्रा व मनोज […]
शैक्षणिक संस्थानों व पंचायत सचिवालयों में योग शिविर का आयोजन
इटकी : इटकी में सैकड़ों लोगों ने योग किया. प्रखंड मुख्यालय में योग प्रशिक्षक गोविंद सोनी ने योग कराया. यहां बीडीअो पंकज कुमार, थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास, बीके सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे. यक्ष्मा आरोग्यशाला के मनोविनोद भवन में डॉ ए मित्रा व मनोज कुमार के नेतृत्व में लोगों ने योग किया. यहां डॉ रेणु तिर्की, डॉ शकील अहमद, कंचन प्रसाद, श्रीचंद प्रसाद यादव, किशोर सिंह, लोदरो लोहार व कौशर आलम सहित अन्य शामिल थे.
वहीं पंचायत सचिवालय व स्कूलों में भी काफी संख्या में लोगों ने योग किया. लक्ष्मी गजेंद्र मवि में चार सौ, संत एग्नेस बामवि में पांच सौ व संत एग्नेस हाइस्कूल में 480 विद्यार्थियों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया.
कांके. प्रखंड कार्यालय परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया. योग शिक्षक प्रदीप सरकार ने योग कराया. शिविर में सभी कर्मचारी, पंसस, मुखिया, स्वयंसेवक, बीटीएम, पंचायत सचिव, कंप्यूटर ऑपरेटर, उपप्रमुख, 20 सूत्री सदस्य व ग्रामीण शामिल हुए. वहीं अनीता इंटर कॉलेज में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने योग किया.
बुढ़मू. प्रखंड परिसर, पंचायत सचिवालयों सहित सरकारी व निजी विद्यालयों में योग शिविर लगा.बुढ़मू पंचायत सचिवालय में मुखिया गोवर्धन लोहरा, उमेडंडा में रामदेव पहान, उपमुखिया सुदीप सिंह, पंसस प्रदीप साहू, साइंस विजन पब्लिक स्कूल में निदेशक आसिम अख्तर के साथ सैकड़ों लोगों ने योग शिविर में योगाभ्यास किया. उमेडंडा पंचायत सचिवालय में नि:शुल्क जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. इधर, कोटारी जंगल में भी लोगों ने सड़क पर योग किया.
बेड़ो. महादानी मंदिर मैदान में योगाभ्यास शिविर लगा. योग प्रशिक्षक डॉ सुरेश प्रसाद साहू ने कपालभाति, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, शीर्षासन, भ्रामरी गुरुराशन, वृक्षासन, व्रजासन आदि योग कराये. रंजीत खत्री ने योग के फायदे बताये.
शिविर में मुकेश कुमार राय, प्रमुख महतो भगत, उपप्रमुख धनंजय कुमार रॉय, 20 सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन अधिकारी, मुखिया सुशांति भगत, अशोक पंडा, रवींद्र वर्मा, अरुण साहू सहित स्कूली छात्र-छात्राएं व ग्रामीण शामिल थे. इधर, पंचायत सचिवालयों, कॉलेजों व विद्यालयों में भी योग शिविर लगाये गये.
ओरमांझी. राज्य संपोषित प्लस टू उवि स्थित स्टेडियम में योग शिविर लगा. योग गुरु डॉ पारसनाथ महतो व रणधीर चौधरी ने शिवाजी प्रतिभा विकास विद्यालय दड़दाग, आरटीसी कॉलेज, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका उवि सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व लोगों को योग कराया. व्यवस्था पतंजलि योग समिति के सदस्यों ने संभाली. शिविर में उपप्रमुख जयगोविंद साहू सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
योग करने आये लोगों को दरी तक नहीं मिलने पर उपप्रमुख ने सरकारी अधिकारियों को फटकार लगायी.पिस्कानगड़ी. विद्यालयों एवं सरकारी संस्थानों में योग दिवस मनाया गया. प्रखंड कार्यालय, उच्च विद्यालय पिस्कानगड़ी, लोहिया पब्लिक स्कूल, सरना आदिवासी महादेव विकास विद्यालय, सेक्रेड मिशन, हिस ब्लेसिंग, राज इंटरनेशनल, संत जगत ज्ञान पब्लिक स्कूल सहित अन्य जगहों पर योग की क्रियाएं की गय.
कांके. रिनपास में छात्र-छात्राओं, चिकित्सा पदाधिकारियों, शिक्षकों, मरीजों व अध्ययन भ्रमण पर आये छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के 132 नर्सिंग विद्यार्थियों ने योग किया. नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के डॉ पीके सिंह ने योग क्रिया बतायी. मौके पर डॉ जयति सिमलाई, डॉ मनीषा किरण, डॉ भुवन ज्योति सहित अन्य शामिल थे.
लापुंग. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय लापुंग में छात्राओं ने योगाभ्यास किया. योगाभ्यास पूनम कुमारी, स्मिता कुमारी ने कराया. इसके अलावे राजकीय मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, सापुकेरा पंचायत सचिवालय सहित अन्य पंचायत सचिवालयों में योग दिवस पर कार्यक्रम हुआ.
मेसरा. मेसरा, डुमरदगा, नेवरी, मेसरा पश्चिमी, मेसरा पूर्वी, केदल, चुटु, हुंदूर व चंदवे पंचायत सचिवालय में मुखिया के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया. इसमें काफी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया.
नामकुम. प्रखंड मुख्यालय में योग दिवस के मौके पर अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने भी योग किया.मांडर. मांडर प्रखंड मुख्यालय, भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, मांडर कॉलेज सहित स्कूलों व पंचायत सचिवालयों में योग किया गया. मांडर कॉलेज में योग प्रशिक्षक विनय प्रसाद के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं सहित प्राचार्य रेणुका प्रसाद, इंटर प्रभारी सोमरा उरांव, डॉ शकील अहमद, प्रो कालीचरण, सईद अख्तर, प्रो बुधु उरांव, मोहसिन खान, मंटू उरांव आदि ने योग किया.
इधर चान्हो प्रखंड में भी प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न स्कूल-कॉलेज व पंचायत सचिवालय में पदाधिकारियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व जन प्रतिनिधियों ने योग किया. प्रखंड मुख्यालय में शिक्षक सुरेश कुमार ने योग कराया. मौके पर प्रमुख भोला उरांव, 20 सूत्री अध्यक्ष सतीश कुमार, उप प्रमुख चंदन गुप्ता, रमेश प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.