रांची : लातेहार में जनवरी से नहीं मिली वृद्धा पेंशन
रांची : लातेहार जिले में जनवरी-2019 से वृद्धा पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है. जिला प्रशासन के अनुसार ऐसा आवंटन नहीं मिलने के कारण हुआ है. वहीं राज्य के अन्य जिलों में मई से पेंशन नहीं मिला है. इधर समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न पेंशन योजनाओं में मई से आवंटन देना […]
रांची : लातेहार जिले में जनवरी-2019 से वृद्धा पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है. जिला प्रशासन के अनुसार ऐसा आवंटन नहीं मिलने के कारण हुआ है. वहीं राज्य के अन्य जिलों में मई से पेंशन नहीं मिला है. इधर समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न पेंशन योजनाओं में मई से आवंटन देना शुरू किया गया है. वहीं अभी सप्ताह दिन पहले वृद्धा पेंशन की राशि भी जिलों को भेज दी गयी है.
विभागीय सूत्रों के अनुसार मार्च तक का आवंटन पहले दे दिया गया था. ऐसे में लातेहार में जनवरी से पेंशन का भुगतान क्यों नहीं हुआ, यह स्पष्ट नहीं है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पेंशन मद में योगदान बढ़ाते हुए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना तथा स्वामी विवेकानंद दिव्यांग पेंशन योजना की राशि प्रति लाभुक 600 रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये प्रति माह कर दी है.