रांची : उर्दू लाइब्रेरी के समीप अब नहीं खुलेगी शराब दुकान
रांची : पब्लिक उर्दू लाइब्रेरी के समीप अब शराब दुकान नहीं खुलेगी. इस दुकान को कहीं और शिफ्ट किया जायेगा. लाइब्रेरी के अध्यक्ष आबिद अख्तर ने बताया कि 19 जून को उर्दू लाइब्रेरी के ठीक पीछे स्व. शिव प्रसाद गुप्ता की जमीन पर बनी दुकान में राजा नंद चौधरी सरकारी शराब दुकान खोलने जा रहे […]
रांची : पब्लिक उर्दू लाइब्रेरी के समीप अब शराब दुकान नहीं खुलेगी. इस दुकान को कहीं और शिफ्ट किया जायेगा. लाइब्रेरी के अध्यक्ष आबिद अख्तर ने बताया कि 19 जून को उर्दू लाइब्रेरी के ठीक पीछे स्व. शिव प्रसाद गुप्ता की जमीन पर बनी दुकान में राजा नंद चौधरी सरकारी शराब दुकान खोलने जा रहे थे.
वहां शराब दुकान खोले जाने की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों तथा आम जनता ने विरोध-प्रदर्शन किया. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्पाद विभाग के आयुक्त, उपायुक्त सहित अन्य से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. जिला उत्पाद पदाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि यहां खुलनेवाली दुकान काे कहीं और शिफ्ट किया जायेगा.
उन्होंने यह भी कहा कि लाइसेंसधारी को बुला कर इससे संबंधित निर्देश दे दिया गया है. मिलनेवालों में सचिव फिरोज (रेम्बो), अंजुमन इस्लामिया के सदस्य शाहिद (टुपलू), नसीम, शोएब खान (राजू) सहित अन्य शामिल थे.