रांची : भूमि घोटाला मामले में गवाही दर्ज

रांची : भूमि घोटाला से जुड़े एक मामले में एसीबी के विशेष न्यायाधीश की अदालत में निगरानी डीएसपी सह मामले के आंशिक जांच पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार मीतू की गवाही दर्ज की गयी. मृत्युंजय कुमार ने अपनी गवाही में बताया कि उन्हें एक-दो माह के लिए मामले की जांच की थी, पर इस दौरान किसी आरोपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 9:33 AM
रांची : भूमि घोटाला से जुड़े एक मामले में एसीबी के विशेष न्यायाधीश की अदालत में निगरानी डीएसपी सह मामले के आंशिक जांच पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार मीतू की गवाही दर्ज की गयी. मृत्युंजय कुमार ने अपनी गवाही में बताया कि उन्हें एक-दो माह के लिए मामले की जांच की थी, पर इस दौरान किसी आरोपी से बात नहीं हो सकी. इसके बाद उनका ट्रांसफर हो गया, जिसकी वजह से उन्होंने दूसरे अफसर को मामला सौंप दिया. भूमि घोटाला का यह मामला वर्ष 2000 का है.
इसमें मौजा हिनू के खाता नंबर 102, 57 अौर 147 की कुल जमीन 2.38 एकड़ रैयती आदिवासी जमीन को महावीर सहकारी गृह निर्माण समिति धुर्वा के नाम बिक्री कर दी गयी थी. इस मामले में हरि प्रसाद सिंह, कमलाकांत मिश्रा, लक्ष्मीकांत प्रसाद, गौरचंद्र निगोई, राम पारिख तिवारी, सुभाष चंद्र मोदक, सुबोध ठाकुर, राजदेव दुबे, गुलाबचंद्र राम सहित 24 आरोपी हैं.

Next Article

Exit mobile version