पिस्कानगड़ी :आशुतोष की मौत से शोक
पिस्कानगड़ी : नगड़ी निवासी संजय पांडे के पुत्र आशुतोष पांडे का शव पोस्टमार्टम के पश्चात जैसे ही नगड़ी स्थित आवास लाया गया. परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. इकलौते पुत्र का शव देख कर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों के क्रंदन से ग्रामीण भी शोकाकुल थे. इधर, शोक में नगड़ी के व्यवसायिक प्रतिष्ठान […]
पिस्कानगड़ी : नगड़ी निवासी संजय पांडे के पुत्र आशुतोष पांडे का शव पोस्टमार्टम के पश्चात जैसे ही नगड़ी स्थित आवास लाया गया. परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. इकलौते पुत्र का शव देख कर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों के क्रंदन से ग्रामीण भी शोकाकुल थे. इधर, शोक में नगड़ी के व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. आशुतोष की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. स्वर्णरेखा मुक्तिधाम में चचेरे भाई पुष्कर पांडे ने आशुतोष को मुखाग्नि दी.