बेड़ो : कुआं में गिरने से विवाहिता की मौत

बेड़ो के केशा गांव की घटना बेड़ो : थाना क्षेत्र के केशा गांव निवासी रूख्सार परवीन उर्फ चांदनी (23 वर्ष) का शव गुरुवार को गांव के ही एक कुएं में मिला. मामले में मृतका के भाई इम्तियाज ने पति समेत ससुराल वालों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 9:42 AM
बेड़ो के केशा गांव की घटना
बेड़ो : थाना क्षेत्र के केशा गांव निवासी रूख्सार परवीन उर्फ चांदनी (23 वर्ष) का शव गुरुवार को गांव के ही एक कुएं में मिला. मामले में मृतका के भाई इम्तियाज ने पति समेत ससुराल वालों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है.
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. छानबीन जारी है. इलाही नगर, कांटाटोली (रांची) निवासी इम्तियाज ने प्राथमिकी में कहा है कि रूख्सार की शादी 20 अप्रैल 2018 को केशा गांव निवासी वसीम अकरम से हुई थी. उसकी शादी में दहेज का सामान सहित दो लाख रुपये नकद दिये गये थे. लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वाले अौर दहेज व नकद के लिए रूख्सार को प्रताड़ित व मारपीट करते थे. पति व ससुराल वालों द्वारा 50 हजार रुपये की मांग को लेकर रूख्सार के साथ काफी दिनों से मारपीट की जा रही थी. रूख्सार गर्भवती थी. डाॅक्टर ने 24 जून को डिलीवरी का समय दिया था.
इम्तियाज ने आरोप लगाया है कि वसीम अकरम ने ही परिवार वालों के साथ मिल कर रूख्सार की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया है. इधर वसीम अकरम के परिजनों का कहना था कि रूख्सार की मौत फिसल कर कुआं में गिर कर डूब जाने से हुई थी.

Next Article

Exit mobile version