रांची : राज्य के पारा शिक्षकों के लिए सेवा शर्त नियमावली तैयार की जायेगी. इसके लिए विभिन्न राज्यों से पारा शिक्षकों के लिए प्रभावी नियमावली मंगायी गयी है. राज्य परियोजना कार्यालय ने सभी राज्यों की नियमावली के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है.
रिपोर्ट में विभिन्न राज्यों में पारा शिक्षकों को मिलने वाली सुविधाओं और उनके लिए प्रभावी प्रावधानों की जानकारी दी गयी है. रिपोर्ट विभाग को सौंपी जायेगी. उल्लेखनीय है कि राज्य में पारा शिक्षकों के लिए सेवा शर्त नियमावली बनाने के लिए शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी है. जिसके द्वारा पारा शिक्षकों की सेवा से जुड़ी बातों का अध्ययन किया गया और जानकारी जुटाई गयी है.