रांची विवि में अब 25 जून तक जमा होगा नामांकन फॉर्म

स्नातक व पीजी में फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ायी, 28 को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट रांची : रांची विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. विश्वविद्यालय में अब 25 जून तक नामांकन के लिए फॉर्म जमा लिया जायेगा. प्रतिकुलपति प्रो. कामिनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 9:46 AM
स्नातक व पीजी में फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ायी, 28 को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट
रांची : रांची विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. विश्वविद्यालय में अब 25 जून तक नामांकन के लिए फॉर्म जमा लिया जायेगा. प्रतिकुलपति प्रो. कामिनी कुमार ने बताया कि अब विद्यार्थी 25 जून तक आवेदन जमा कर सकते हैं.
पहले फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 22 जून निर्धारित की गयी थी. नामांकन को लेकर शेष प्रक्रिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूरा किया जायेगा. नामांकन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट 28 जून को जारी की जायेगी. फर्स्ट मेरिट लिस्ट में नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थी छह जुलाई तक नामांकन ले सकते हैं. इसके बाद 11 जुलाई को सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. इसमें चयनित विद्यार्थी 19 जुलाई तक नामांकन ले सकते हैं.
इसके बाद भी अगर किसी कॉलेज या पीजी विभाग में सीट रिक्त रह जाती है, तो 23 जुलाई तक नामांकन लिया जायेगा. 24 जुलाई से कक्षा शुरू हो जायेगी. विश्वविद्यालय में इस वर्ष विद्यार्थियों को ऑनलाइन-ऑफलाइन, दोनों प्रक्रियाओं से नामांकन फॉर्म जमा करने की सुविधा दी गयी है.
21 जून तक सभी अंगीभूत कॉलेज व स्नातकोत्तर विभाग मिलाकर लगभग 20 हजार फॉर्म ऑनलाइन जमा हुए थे. शनिवार को विश्वविद्यालय नामांकन फॉर्म वितरण की समीक्षा करेगा. सभी कॉलेजों के प्राचार्यों और पीजी विभाग के विभागाध्यक्षों से ऑफलाइन जमा हुए फॉर्म के बारे में जानकारी मांगी गयी है. कई कॉलेजों में काफी कम संख्या में फॉर्म वितरण हुआ है, इसे देखते हुए फॉर्म वितरण की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
यूजीसी का निर्देश, एक अगस्त से शुरू करें कक्षा
रांची. यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को नामांकन प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी करने और एक अगस्त से कक्षा शुरू करने का निर्देश दिया है. रांची विश्वविद्यालय में गत वर्ष सितंबर में कक्षा शुरू हुई थी. इससे पाठ्यक्रम पूरा करने में काफी परेशानी हुई. गर्मी की छुट्टी में भी विवि खोला गया था.
रांची विवि में सीनेट की बैठक 12 को
रांची : रांची विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक 12 जुलाई को होगी. सीनेट के सदस्यों से 25 जून तक अपना प्रश्न देने को कहा गया है. एक सीनेट सदस्य दो प्रश्न पूछ सकते हैं. दो वर्ष बाद बैठक हो रही है.

Next Article

Exit mobile version