रांची : साढ़े पांच बजे ही बंद हो गया था रातू रोड न्यू मार्केट चौक
रांची : योग शिविर में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला गुजरने के लगभग आधा घंटा पहले साढ़े पांच बजे रातू रोड न्यू मार्केट चाैक को बंद कर दिया गया. पुलिस अधिकारियों व ट्रैफिक पुलिसकर्मियों बैरिकेटिंग कर ट्रैफिक का परिचालन रोक दिया. पिस्का मोड़ से कचहरी व कचहरी से पिस्का मोड़ जानेवाले […]
रांची : योग शिविर में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला गुजरने के लगभग आधा घंटा पहले साढ़े पांच बजे रातू रोड न्यू मार्केट चाैक को बंद कर दिया गया. पुलिस अधिकारियों व ट्रैफिक पुलिसकर्मियों बैरिकेटिंग कर ट्रैफिक का परिचालन रोक दिया. पिस्का मोड़ से कचहरी व कचहरी से पिस्का मोड़ जानेवाले वाहनों का परिचालन रोक दिया गया. दोनों तरफ लोगों की भीड़ लग गयी.
सुबह लगभग 6.13 बजे प्रधानमंत्री का काफिला न्यू मार्केट चाैक से गुजरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार के अंदर से हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया. काफिला गुजरने के थोड़ी देर बाद पुलिस ने बैरिकेटिंग को खोल दिया. इसके चलते जाम लग गया.