Advertisement
कांके : पीएम आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत मुरेठा गांव का चयन, ग्रामीणों के साथ पांच प्रमंडलों के 50 बीडीओ व पदाधिकारी जुटे
कांके : प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत मुरेठा गांव का चयन किया गया है. यह गांव ग्राम पंचायत ऊपर कोनकी के अंतर्गत आता है. सर्ड द्वारा आयोजित भ्रमण व प्रशिक्षण कार्यक्रम में इस गांव में पांच प्रमंडलों के 50 बीडीओ, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अवर सचिव दीपक कुमार शाह, आनंद कुमार वर्मा […]
कांके : प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत मुरेठा गांव का चयन किया गया है. यह गांव ग्राम पंचायत ऊपर कोनकी के अंतर्गत आता है. सर्ड द्वारा आयोजित भ्रमण व प्रशिक्षण कार्यक्रम में इस गांव में पांच प्रमंडलों के 50 बीडीओ, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अवर सचिव दीपक कुमार शाह, आनंद कुमार वर्मा सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. सभी ने ग्रामीणों से बातचीत की और उनके जीविकोपार्जन के बारे में जानकारी ली. कांके बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल ने गांव का विस्तृत विवरण पदाधिकारियों के समक्ष रखा.
पदाधिकारियों ने 10-10 का समूह बनाकर टोलों में जाकर गांव की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की. बीडीओ ने बताया कि यह योजना अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव में चलायी जा रही है. कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी, मुखिया सुशीला देवी सहित 90 प्रतिभागी, प्रखंड कर्मी व ग्रामीण शामिल हुए.
बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर है मुरेठा
प्रखंड मुख्यालय से 42 किमी दूर स्थित मुरेठा गांव बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर है. इस गांव की जनसंख्या 641 है. जिसमें 450 अनुसूचित जाति, 190 अनुसूचित जनजाति व एक अल्पसंख्यक हैं.
यहां के निवासियों का मुख्य पेशा सब्जी उत्पादन, पशुपालन, दैनिक मजदूरी है. कुछ मजदूर मनरेगा से निबंधित हैं. सभी को शौचालय निर्माण का लाभ मिला है. राशन कार्ड व पेंशन सुविधा भी मिलती है. लेकिन सड़क, पेयजल व सिंचाई सुविधा उपलब्ध नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement