22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कक्षा छह व सात के 19967 विद्यार्थियों को मिलेगी साइकिल

शिक्षा परियोजना को भेज दी गयी है सभी जिलों से विद्यार्थियों की विस्तृत जानकारी रांची : राज्य में विद्यालयों के विलय के बाद दूसरे विद्यालयों में नामांकित कक्षा छह और सात के 19967 विद्यार्थियों को सरकार साइकिल देगी. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी से ऐसे विद्यार्थियों का नाम […]

शिक्षा परियोजना को भेज दी गयी है सभी जिलों से विद्यार्थियों की विस्तृत जानकारी
रांची : राज्य में विद्यालयों के विलय के बाद दूसरे विद्यालयों में नामांकित कक्षा छह और सात के 19967 विद्यार्थियों को सरकार साइकिल देगी. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी से ऐसे विद्यार्थियों का नाम देने के लिए कहा था. सभी जिलों से विद्यार्थियों की विस्तृत जानकारी शिक्षा परियोजना को भेज दी गयी है.
राज्य में सबसे अधिक विद्यार्थी पश्चिमी सिंहभूम जिला में हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिला में 2995 विद्यार्थियों को साइकिल दी जायेगी. इसमें कक्षा छह के 1494 और कक्षा सात के 1501 विद्यार्थी हैं. विद्यार्थियों को साइकिल के लिए 3500 रुपये दिये जायेंगे. शिक्षा परियोजना ने राशि के लिए प्रस्ताव स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेज दिया है.
साइकिल के लिए राशि अगले माह के अंत तक विद्यार्थियों के बैंक खाता में ट्रांसफर कर दी जायेगी. साइकिल क्रय के बाद विद्यार्थियों को क्रय से संबंधित रसीद विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पास जमा करना होगा. विद्यालय उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करेंगे. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपयोगिता प्रमाण पत्र मुख्यालय को देने के लिए कहा गया है.
कक्षा आठ में है साइकिल देने का प्रावधान : राज्य में कक्षा आठ के विद्यार्थियों को साइकिल देने का प्रावधान है. कक्षा छह और सात में विद्यार्थियों को साइकिल नहीं दी जाती है. राज्य सरकार ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुरूप संचालन नहीं होने वाले प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का निकटतम विद्यालय में विलय किया था.
कक्षा छह के 10,186 और सात के 9,781 विद्यार्थियों का दूसरे विद्यालय में नामांकन किया गया है. विलय के बाद मध्य विद्यालय की कक्षा छह व सात के विद्यार्थियों को साइकिल देने का निर्णय लिया गया था. राज्य में लगभग 4500 विद्यालयों का विलय किया गया था.
किस जिले में कितने विद्यार्थियों को दी जायेगी साइकिल
जिला विद्यार्थी
रांची 438
हजारीबाग 90
रामगढ़ 70
कोडरमा 529
चतरा 1452
बोकारो 616
धनबाद 598
गिरिडीह 928
जिला विद्यार्थी
खूंटी 135
गुमला 1035
सिमडेगा 621
लोहरदगा 413
पूर्वी सिंहभूम 2209
प.सिंहभूम 2995
सिमडेगा 825
देवघर 1253
जिला विद्यार्थी
दुमका 960
जामताड़ा 805
गोड्डा 1192
पाकुड़ 807
साहेबगंज 514
पलामू 529
लातेहार 576
गढ़वा 177

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें