Advertisement
रांची : जनभावना के साथ चलें कार्यकर्ता : सुदेश महतो
आजसू पार्टी के स्थापना दिवस पर पूरे राज्य में मनाया गया संकल्प दिवस रांची : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने पार्टी के स्थापना दिवस पर पूरे राज्य के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजसू के स्थापना के साल बढ़े हैं और हमारी जिम्मेदारियां भी बढ़ी हैं. एक दल और उसके […]
आजसू पार्टी के स्थापना दिवस पर पूरे राज्य में मनाया गया संकल्प दिवस
रांची : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने पार्टी के स्थापना दिवस पर पूरे राज्य के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजसू के स्थापना के साल बढ़े हैं और हमारी जिम्मेदारियां भी बढ़ी हैं.
एक दल और उसके कार्यकर्ता की भूमिका आम अवाम के साथ जुड़ाव से परखा जाता है. इसलिए जनभावना के अनुरूप चलने और झारखंडी विचारों को स्थापित करने का हम सभी संकल्प लें. श्री महतो शनिवार को सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के सोनाहातू के जाड़ेया गांव में पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आज से 33 साल पहले जिस झारखंडी विचारधारा को लेकर आजसू की नींव रखी गयी थी, उस विचारधारा को सुरक्षित रखना हमारा परम कर्तव्य है. इस संकल्प दिवस पर पुनः झारखंडी मूल्यों, संस्कृति एवं स्वाभिमान की सुरक्षा का संकल्प दोहराना है. उन्होंने कहा कि आजसू से लोगों की उम्मीदें इसलिए है कि हम विकास की बुनियाद आधारित व झारखंडी विचारधारा की राजनीति करते हैं. आजसू पार्टी राज्य से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड की बात पहुंचाने के काबिल बन सकी है.
टीम भावना से काम करें : रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित संकल्प सभा में पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए गौरव का है. पार्टी का झंडा लहराता रहे, इसके लिए टीम भावना से काम करने की जरूरत है. जुगसलाई में आजसू के विधायक और झारखंड सरकार के मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि झारखंड अलग राज्य की लड़ाई में आजसू ने बहुत कुर्बानी दी है.
संकल्प दिवस के मौके पर टुंडी में विधायक राजकिशोर महतो, चंदनकियारी में पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, गोमिया में लंबोदर महतो, बड़कागांव में रोशनलाल चौधरी, चक्रधरपुर में सिद्धार्थ महतो एवं रामलाल मुंडा, सिंदरी में मंटू महतो, खिजरी में डॉ देवशरण भगत, कांके में राजेंद्र मेहता, हटिया में हसन अंसारी एवं भरत काशी, ललित ओझा, हरीश कुमार, ज्ञान सिन्हा, रांची में गौतम सिंह और सिमरिया में मनोज चंद्रा शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement