Advertisement
रांची : सूबे की 28 में से 22 एसटी सीटों पर दर्ज करें जीत : रघुवर दास
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक में रघुवर ने कहा रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में 28 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इनमें से हमें कम से कम 22 सीटें जीतनी है, तभी हम पूरे प्रदेश में 65 सीट जीतने का लक्ष्य पा सकेंगे. हाल ही में संपन्न हुए […]
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक में रघुवर ने कहा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में 28 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इनमें से हमें कम से कम 22 सीटें जीतनी है, तभी हम पूरे प्रदेश में 65 सीट जीतने का लक्ष्य पा सकेंगे. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में केंद्र और राज्य सरकार गरीबों व आदिवासियों के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है. सभी कार्यकर्ताओं को जन-जन तक यह बात पहुंचानी है. गरीब आदिवासी की जमीन लूटनेवाले भाजपा सरकार के आने पर जमीन छिन जाने का भ्रम फैलाते रहे हैं. हमें लोगों तक उनकी सच्चाई पहुंचानी है. श्री दास ने यह बातें शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक में कही.
सोरेन परिवार जमीन छिन कर बन गये जमींदार : श्री दास ने कहा कि लोगों को बताना है कि पिछले साढ़े चार साल में किसी की भी जमीन नहीं छीनी गयी है. बल्कि हम पर आरोप लगानेवाले सोरेन परिवार आज गरीब आदिवासियों की जमीनें खरीद कर जमींदार बन गये हैं. कुछ राष्ट्र विरोधी संगठन भी लोगों के बीच भ्रम व डर फैला रहे हैं और खुद स्कूल, कॉलेज, अस्पताल व धार्मिक स्थलों के लिए गरीबों की जमीन ले रहे हैं.
हमें उन्हें बेनकाब करना है. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज भोला-भाला है. झारखंड नामधारी पार्टी और राष्ट्र विरोध संगठन उन्हें बरगला रहे हैं. वे नहीं चाहते हैं कि गरीब-आदिवासी का विकास हो. उनके बच्चे अच्छे स्कूलों में पढ़ें. वे भी आइएएस-आइपीएस बनें. इसलिए वे गरीब आदिवासियों को पढ़ना नहीं देना चाहते हैं. हमारी सरकार का संकल्प है कि हमारा गरीब-आदिवासी की जिंदगी में बदलाव आये. भाजपा कार्यकर्ता उन गरीब आदिवासी तक जायें. उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिलायें और दूसरे दलों व संगठनों की सच्चाई भी बतायें.
अपने गांव के युवाओं व महिलाओं को जोड़ें. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने कहा था कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा, झामुमो उन्हीं के साथ गठबंधन कर रहा है. इसी से झामुमो की राजनीति समझ में आ जाती है. वे किसी भी कीमत पर सत्ता चाहते हैं. वे राज्य के विकास के विरोधी हैं. कांग्रेस 60 साल तक सत्ता में रही, लेकिन गरीब और आदिवासी के नाम पर केवल राजनीति की, उनका विकास नहीं किया.
15 जुलाई तक बनायें पंचायत समिति
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव-गांव तक भाजपा का संगठन पहुंचाना है. 15 जुलाई तक पंचायत समिति बनायें. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभुकों को इनसे जोड़ें. समिति के माध्यम से गरीबों की योजनाओं को अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंचायी जायेगी. जो लोग छूट गये हैं, उन्हें लाभ पहुंचाया जायेगा.
आदिवासी समाज को गुमराह होने से बचायें : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि आदिवासी समाज को गुमराह किया जाता रहा है.
हमें उन्हें गुमराह होने से बचाना है. संगठन महामंत्री धर्मपाल ने कहा कि भाजपा 65 का लक्ष्य पा सकती है. कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में ऐसा एहसास कराया है. विधानसभा में भी यह लक्ष्य पाया जा सकता है.
बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष रामकुमार पाहन, सासंद समीर उरांव, विधायक शिवशंकर उरांव, गंगोत्री कुजूर, शिवशंकर उरांव, मेयर आशा लकड़ा, समेत अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement