रांची : डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगा कर किया काम, मांगी सुरक्षा

रिंची अस्पताल में हुई तोड़फोड़ का आइएमए ने किया विरोध रांची : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए, झारखंड) व जिला आइएमए के बैनर तले राज्यभर के डॉक्टरों ने रिंची अस्पताल में हुई घटना विरोध किया. शनिवार को सरकारी व निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर मरीजों को परामर्श दिया. इस मौके पर डॉक्टरों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2019 6:37 AM
रिंची अस्पताल में हुई तोड़फोड़ का आइएमए ने किया विरोध
रांची : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए, झारखंड) व जिला आइएमए के बैनर तले राज्यभर के डॉक्टरों ने रिंची अस्पताल में हुई घटना विरोध किया.
शनिवार को सरकारी व निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर मरीजों को परामर्श दिया. इस मौके पर डॉक्टरों ने कहा कि बिना सुरक्षा के मरीजों का बेहतर इलाज नहीं किया जा सकता है. ऐसे माहौल में इमरजेंसी सेवाएं नहीं दी जा सकती हैं. इसलिए सरकार को हर हाल में डॉक्टरों की सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए.
इधर, अाइएमए ने कहा कि अगर दी गयी समय सीमा (रविवार तक) में मारपीट में शामिल लोगों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है, तो डॉक्टर आंदोलन करेंगे. शनिवार को भी डॉक्टरों ने बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया. जिला आइएमए के सचिव डॉ श्याम सिडाना ने बताया कि रविवार को आइएमए में डॉक्टराेें की बैठक होगी.
वीमेंस विंग व रॉग्स ने भी की निंदा
आइएमए वीमेंस विंग व रांची आॅब्सटेट्रिक एंड गाइनोलॉजिकल सोसाइटी ने भी डॉक्टरों पर किये जा रहे हमले की निंदा की है. वीमेंस विंग की चेयरमैन डाॅ भारती कश्यप ने कहा कि अस्पताल में ऐसे माहौल में गंभीर मरीजों को डाॅक्टर परामर्श नहीं देंगे. इमरजेंसी सेवाएं बंद करनी होंगी. रॉग्स के पदाधिकारियों ने कहा कि सबसे ज्यादा इमरजेंसी का केस रात में उनके यहां आता है. ऐसे मेें हमें सोच-समझ कर गर्भवती महिलाओं को भर्ती करना पड़ेगा.
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. एसएसपी ने आश्वसन दिया है कि तोड़फोड़ व मारपीट करने वालों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. शनिवार को राज्य भर में काला बिल्ला लगाकर विरोध किया गया. रविवार को आइएमए की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी.
डॉ प्रदीप सिंह, सचिव, राज्य आइएमए

Next Article

Exit mobile version