रांची : चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो : सीएस
सभी डीसी और एसपी को निर्देश रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने रांची के कटहल मोड़ स्थित रिंची अस्पताल में डॉक्टरों पर हमला करने के मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने हमला करनेवालों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. मुख्य सचिव ने कहा कि अस्पताल में तोड़फोड़ […]
सभी डीसी और एसपी को निर्देश
रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने रांची के कटहल मोड़ स्थित रिंची अस्पताल में डॉक्टरों पर हमला करने के मामले को गंभीरता से लिया है.
उन्होंने हमला करनेवालों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. मुख्य सचिव ने कहा कि अस्पताल में तोड़फोड़ और हमला करना शर्मनाक है. मुख्य सचिव ने राज्य के सभी डीसी व एसपी को भी निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने जिले में इस बात का ध्यान रखें कि डॉक्टरों के साथ ऐसी घटना न हो. हर हाल में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये.
मुख्य सचिव ने िरंची अस्पताल के मामले में कहा कि अगर इस में स्थानीय थाना के पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आती है, तो उन पर भी कार्रवाई की जाये.
डीजीपी से बात की
मुख्य सचिव ने इस मामले में डीजीपी केएन चौबे से बात की. उन्होंने पुलिस महानिदेशक से कहा कि राज्य के डॉक्टरों को सुरक्षा दी जाये. उनके साथ इस तरह की घटनाएं न हो. मुख्य सचिव ने कहा कि किसी को शिकायत होती है, तो कानून के दायरे में रहकर काम करना होगा. कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन ऐसा करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई करे.