सीए कोर्स में सीपीटी की जगह फाउंडेशन की होगी परीक्षा, एक जुलाई से 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने पर मई 2020 में परीक्षा दे पायेंगे

रांची़ : अब सीए (चार्टर्ड एकाउंटेंट) कोर्स में कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट (सीपीटी) की जगह छात्रों को सीए फाउंडेशन की परीक्षा देनी होगी. यह बदलाव इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने किया है. इसकी जगह सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा देनी होगी. 16 जून को सीपीटी की अंतिम परीक्षा ली गयी थी. पहले सीपीटी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2019 8:12 AM

रांची़ : अब सीए (चार्टर्ड एकाउंटेंट) कोर्स में कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट (सीपीटी) की जगह छात्रों को सीए फाउंडेशन की परीक्षा देनी होगी. यह बदलाव इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने किया है. इसकी जगह सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा देनी होगी. 16 जून को सीपीटी की अंतिम परीक्षा ली गयी थी. पहले सीपीटी में 200 अंकों के चार पेपर था. इसमें एकाउंट, लॉ, इकोनॉमिक्स और क्वांटेटिव एप्टीट्यूड शामिल थे़ अब सीए फाउंडेशन में 100-100 अंकों के चार पेपर होंगे़ पहला पेपर प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिसेस ऑफ एकाउंटिंग 100 अंक का है. दूसरा पेपर बिजनेस लॉ एंड बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट एंड रिपोर्टिंग 60 और 40 अंक का है. पेपर-3 में बिजनेस मैथेमेटिक्स एंड लॉजिकल रीजनिंग एंड स्टैटिस्टिक्स 60-40 अंकों का है.

पेपर-4 में बिजनेस इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस एंड कॉमर्शियल नॉलेज 60 और 40 अंक का है. पेपर-1 और पेपर-2 सब्जेक्टिव है. पेपर-3 और पेपर-4 ऑब्जेक्टिव है. साथ ही निगेटिव मार्किंग भी है. अब सीए फाउंडेशन में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 12वीं की परीक्षा में शामिल या पास होना जरूरी है. वहीं सीए के सीपीटी में पहले से रजिस्ट्रेशन कराये छात्रों को सीए फाउंडेशन के लिए कन्वर्जन कराना होगा. जो भी छात्र 30 जून तक रजिस्ट्रेशन करायेंगे, वे नवंबर परीक्षा देंगे. एक जुलाई से 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने पर मई 2020 में परीक्षा दे पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version