रांची :दहेज हत्या के अभियुक्त को मिली उम्रकैद की सजा

रांची : दहेज हत्या के आरोपी प्रदीप कुमार यादव को एजेसी एसके पांडे की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनायी है. उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. अभियुक्त को पिछले दिनों अदालत ने दोषी करार दिया था. प्रदीप कुमार यादव पर दहेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2019 9:08 AM

रांची : दहेज हत्या के आरोपी प्रदीप कुमार यादव को एजेसी एसके पांडे की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनायी है. उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. अभियुक्त को पिछले दिनों अदालत ने दोषी करार दिया था. प्रदीप कुमार यादव पर दहेज को लेकर पत्नी अमिता कुमारी को प्रताड़ित करने अौर उसकी हत्या करने का आरोप है. दोनों की शादी 28 मई 2013 को हुई थी. शादी के बाद से ही अमिता को चार लाख रुपये अौर कार के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था. अमिता के पिता ने कार देने का आश्वासन दिया था. फिर भी 28 मई 2014 को उसकी हत्या कर दी गयी.

हत्या से पूर्व अमिता ने अपनी बहन को फोन कर कहा कि वे पिताजी को तुरंत भेजें, अन्यथा कुछ भी हो सकता है. इसके बाद अमिता के पिता अपनी बेटी के ससुराल मैकलुस्कीगंज पहुंचे. पर उन्हें सूचना मिली की बेटी नहीं रही. इसके बाद उन्होंने 29 मई 2014 को अपने दामाद प्रदीप कुमार यादव के खिलाफ मैकलुस्कीगंज थाना में कांड संख्या 14/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version