श्री केडिया सभा की ओर से केड दादी मां के मंगलपाठ का आयोजन
रांची : श्री केडिया सभा रांची के तत्वाधान में 23 जून रविवार को रेडियम रोड स्थित रचना-लक्ष्मीकांत केडिया के आवास पर दादीजी के मंगलपाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम दिन के 3:30 बजे शुरू हुआ. इस अवसर पर दादी मां का भव्य दरबार सजाया गया और पावन दीप प्रज्वलित कर उनके पावन चरणों में भजनों […]
रांची : श्री केडिया सभा रांची के तत्वाधान में 23 जून रविवार को रेडियम रोड स्थित रचना-लक्ष्मीकांत केडिया के आवास पर दादीजी के मंगलपाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम दिन के 3:30 बजे शुरू हुआ. इस अवसर पर दादी मां का भव्य दरबार सजाया गया और पावन दीप प्रज्वलित कर उनके पावन चरणों में भजनों की गंगा बहायी गयी.
उपस्थित महिलाओं द्वारा सामुहिक सस्वर मंगलपाठ किया गया. सबसे पहले गणेश वंदना ‘म्हारा प्यारा रे गजानन आईजो….,’ फिर दादी मां का भजन ‘जब जब हम दादीजी का मंगलपाठ करते है ऐसा लगता है मां से दिल की बात करते है……’, ‘सब झूमो नाचो मां आने वाली है चुनरी ओढ़ रही है रथ पे चढ़ने वाली है…..’ आदि अत्यंत मधुर भजनों से भक्तों ने दादी मां को रिझाया.
भजनों के बाद महाआरती की गयी. दादी मां को फलों एवं मिठाइयों का भोग लगाया गया और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. केडिया बंधुओं के अलावा अन्य भक्तों ने भी इस कार्यक्रम में अपना मत्वपूर्ण योगदान दिया और दादी मां का आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके लिए श्री केडिया सभा रांची के सभासदों ने अपने समस्त केडिया बंधुओं एवं दादी-भक्तों का आभार व्यक्त किया. यह जानकारी मीडिया प्रभारी मधु केडिया ने दी.