रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता : रघुवर दास
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश की एकता और अखंडता के लिए स्वतंत्र भारत के पहले बलिदानी थे़ देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता है. भाजपा के लिए देश सर्वोपरि है़ श्री दास भाजपा कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक डॉ मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश की एकता और अखंडता के लिए स्वतंत्र भारत के पहले बलिदानी थे़ देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता है. भाजपा के लिए देश सर्वोपरि है़
श्री दास भाजपा कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक डॉ मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे़ उन्होंने कहा कि मुखर्जी ने कश्मीर में लागू दो विधान, दो निशान और दो प्रधान की व्यवस्था को तोड़ कर अपना बलिदान दिया था़ प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि डॉ मुखर्जी एक कुशल संगठनकर्ता एवं सच्चे राष्ट्र भक्त थे़ देश की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया़ प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को डॉ मुखर्जी सदैव प्रेरित करते रहेंगे़
सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष विद्युतवरण महतो, सांसद समीर उरांव, महेश पोद्दार, विधायक सत्येंद्र तिवारी, आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, महामंत्री दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, मंत्री नवीन जायसवाल, सुबोध कुमार सिंह ‘गुड्डू’, मनोज सिंह, गणेश मिश्र, हेमंत दास, शिवपूजन पाठक आदि ने भी डॉ मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी.