17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सीएम ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की, विधानसभा चुनाव का दिया टास्क

30 जून तक बनाये जायेंगे विधानसभा प्रभारी, छह जुलाई से सदस्यता अभियान रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पार्टी के पदाधिकारियों से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा है. उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव को लेकर मास्टर प्लान बनाये़ं जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को जोड़ें और बूथ स्तर पर पार्टी […]

30 जून तक बनाये जायेंगे विधानसभा प्रभारी, छह जुलाई से सदस्यता अभियान
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पार्टी के पदाधिकारियों से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा है. उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव को लेकर मास्टर प्लान बनाये़ं जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को जोड़ें और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करे़ं सीएम रविवार को पार्टी मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक में बोल रहे थे.
मुख्यमंत्री ने प्रमंडलीय प्रभारी व विधानसभा प्रभारी को संबंधित क्षेत्रों में पूरी योजना बना कर काम में जुटने को कहा. उन्होंने सदस्यता अभियान को ग्रास रूट तक ले जाने की बात कही. साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को गांव-गांव में प्रचारित-प्रसारित करने व लाभुकों को जोड़ने के लिए सम्मेलन कराने की बात कही़
उन्होंने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे, इसके लिए अभियान चलाया जायेगा़
वहीं विधायक अनंत ओझा ने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में हुई प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में दिये गये निर्देश के आलोक में आगामी कार्यक्रमों की तैयारी पर चर्चा की गयी़ श्री ओझा ने कहा कि पार्टी ने 65 सीट जीतने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है़ 30 जून तक सभी विधानसभा के प्रभारी नियुक्त कर लिये जायेंगे़ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों की कमेटी, कोर कमेटि की संगठनात्मक रचना को और मजबूत बनाया जायेगा.
श्री ओझा ने कहा कि पार्टी संगठन पर्व के रूप में छह जुलाई से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर सदस्यता अभियान प्रारंभ करेगी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, सांसद महेश पोद्दार, समीर उरांव, विधायक सत्येंद्र तिवारी, नवीन जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें