रांची न्यूक्लियस मॉल हादसा : पार्थिव की मां, बुआ अस्पताल में भर्ती, दादी की हालत खराब
रांची : न्यूक्लियस मॉल में एसकेलेटर से उलझ कर जान गंवानेवाले 11 वर्षीय पार्थिव साह की मां दुर्गा गुप्ता, बुआ गुड़िया और दादी की तबीयत बिगड़ गयी है. गर्भवती मां दुर्गा को ऑर्किड अस्पताल और बुआ को एचइसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दूसरी ओर रविवार को धुर्वा के सीठियो घाट पर पार्थिव […]
रांची : न्यूक्लियस मॉल में एसकेलेटर से उलझ कर जान गंवानेवाले 11 वर्षीय पार्थिव साह की मां दुर्गा गुप्ता, बुआ गुड़िया और दादी की तबीयत बिगड़ गयी है. गर्भवती मां दुर्गा को ऑर्किड अस्पताल और बुआ को एचइसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दूसरी ओर रविवार को धुर्वा के सीठियो घाट पर पार्थिव का अंतिम संस्कार किया गया. पिता राजकुमार साह ने कांपते हाथों से अपने कलेजे के टुकड़े को मुखाग्नि दी. वहां मौजूद हर व्यक्ति की आखें भर आयी. टंकी साइड धुर्वा मुहल्ले के लोग गमगीन हैं.
दादी ने ही पाला था : कोतवाली थाना के एंटी ह्यूमन ट्रैफिंकिंग यूनिट की दारोगा दुर्गा गुप्ता गर्भवती होने की वजह से एक महीने से छुट्टी पर हैं. शनिवार को बेटे की मौत की खबर सुन उनकी तबीयत काफी खराब हो गयी है. पार्थिव के पिता राजकुमार साह भी नेवी में थे. कुछ दिन पहले सेवानिवृत्त हुए हैं. मां व पिता के नौकरी में होने के कारण दादी ने ही पार्थिव का लालन-पालन किया था.
सीसीटीवी को पुलिस ने खंगाला, फुटेज हुआ वायरल
रविवार को पुलिस न्यूक्लियस मॉल पहुंची. सिटी डीएसपी और लालपुर थाना प्रभारी रविवार को घटनास्थल का जायजा लिया. मॉल के कर्मचारियों और सुरक्षा गार्ड से बात की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में एसकेलेटर से खेलने के क्रम में पार्थिव उसके बेल्ट से उलझ कर दूसरी मंजिल से नीचे गिरता दिखायी दे रहा है. सीसीटीवी फुटेज से पार्थिव को धक्का देने या कोई दूसरा मामला सामने आता नहीं दिख रहा है. दोपहर बाद घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हुआ.घटना की जांच चल रही है. मामला एसकेलेटर से मौत का है. ऐसे सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है.
अनीश गुप्ता, एसएसपी, रांची
एसकेलेटर है खतरनाक बच्चे-बुजुर्ग का रखें ख्याल
बच्चे और बुजुर्ग का इस सीढ़ी पर चढ़ते-उतरते समय ध्यान रखें
बच्चे इसे मनोरंजन का साधन समझते हैं, जो जानलेवा है
एसकेलेटर को बच्चे दौड़ते या कूद कर पार करते हैं, यह खतरनाक है
सीढ़ी की रेलिंग या चालित बेल्ट पर बच्चे चढ़ जाते हैं, ऐसा कतई न करने दें. मॉल में जाते समय बच्चों को अकेला न छोड़ें.