ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव ने उपायुक्तों को लिखा पत्र, जल भंडारण और संरक्षण पर करें काम

71 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य था, 29 लाख टन हुआ उत्पादन रांची : ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने सभी उपायुक्तों को जल भंडारण व संरक्षण पर काम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के सचिव के पत्र का हवाला देते हुए उपायुक्तों से कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2019 7:04 AM

71 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य था, 29 लाख टन हुआ उत्पादन

रांची : ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने सभी उपायुक्तों को जल भंडारण व संरक्षण पर काम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के सचिव के पत्र का हवाला देते हुए उपायुक्तों से कहा कि वर्षा जल का अधिकतम उपयोग हो, इसका खास ध्यान रखा जाये.

वहीं भू-जल स्तर में वृद्धि के लिए जल संरक्षण को बढ़ावा दें. उन्होंने लिखा है कि तालाबों का निर्माण, मौजूदा तालाब की गहरीकरण, सिंचाई टैंकों का निर्माण, चेक डैम का निर्माण, ग्राउंड वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर का निर्माण जैसे कार्यों का किया जाना आवश्यक है. वहीं ग्राम पंचायतों के मुखिया व सरपंचों को भी इस दिशा में प्रेरित करने की बात कही. उपायुक्तों से कहा गया है कि प्रधानमंत्री के पत्र व मार्गदर्शिका से ग्राम सभा के सदस्यों को अवगत कराया जाये.

Next Article

Exit mobile version