रांची : विनोबा भावे विवि को चार माह से राशि नहीं मिलने से परेशानी बढ़ी
रांची : विनाेबा भावे विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मियों के वेतन व पेंशन के लिए चार माह से राशि नहीं मिली है. विश्वविद्यालय द्वारा अब आंतरिक स्रोत से पेंशन और वेतन का भुगतान किया जा रहा है. इस संबंध में विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कुलाधिपति, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को अनुरोध […]
रांची : विनाेबा भावे विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मियों के वेतन व पेंशन के लिए चार माह से राशि नहीं मिली है. विश्वविद्यालय द्वारा अब आंतरिक स्रोत से पेंशन और वेतन का भुगतान किया जा रहा है. इस संबंध में विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कुलाधिपति, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को अनुरोध पत्र लिखा है. उन्होंने विश्वविद्यालय को जल्द से जल्द राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.
उन्होंने कहा कि राशि नहीं मिलने पर विश्वविद्यालय आर्थिक संकट झेल रहा है. अगर सरकार द्वारा राशि नहीं दी गयी, तो आगे वेतन का भुगतान नहीं हो पायेगा. वित्तीय वर्ष 2018-19 के पेंशन मद का लगभग 24 करोड़ एवं वेतन मद का सात करोड़ विश्वविद्यालय को नहीं मिला है. उन्होंने सभी बकाया राशि एक साथ निर्गत करने की मांग की है.