रांची : मीडियाकर्मी से हथियार के बल पर लूट
रांची : कोकर के तपोवन गली निवासी मीडियाकर्मी धीरज सिंह से आठ अपराधियों ने तपोवन गली में चाकू के बल पर नकदी व मोबाइल (फीचर) फोन लूट लिया़ घटना शनिवार रात 1:15 बजे की है़ धीरज के पास स्मार्ट फोन नहीं रहने पर अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की़ हालांकि बाद में अपराधियों ने सिम […]
रांची : कोकर के तपोवन गली निवासी मीडियाकर्मी धीरज सिंह से आठ अपराधियों ने तपोवन गली में चाकू के बल पर नकदी व मोबाइल (फीचर) फोन लूट लिया़ घटना शनिवार रात 1:15 बजे की है़ धीरज के पास स्मार्ट फोन नहीं रहने पर अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की़ हालांकि बाद में अपराधियों ने सिम लौटा दिया़ धीरज ने 100 डायल पर सूचना भी दी. इसके बाद भी न तो सदर थाना और पीसीआर के जवान मौके पर पहुंचे.
धीरज का कहना है कि वह देर रात ऑफिस से घर लौट रहे थे, उसी समय सभी अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और पेट में चाकू सटा कर मोबाइल व 700 रुपये लूट लिये़ साथ ही धमकी दी कि पुलिस को सूचना दी तो अंजाम अच्छा नहीं होगा़ इसके बाद धीरज दौड़ कर घर भागे और 100 डायल पर पुलिस को सूचना दी.