रांची : स्थायीकरण के लिए एएनएम जीएनएम संघ का उग्र प्रदर्शन

राजभवन के सामने धरना देते हुए की गयी नारेबाजी प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारी के व्यवहार से दिखी नाराजगी रांची : एनआरएचएम के तहत अनुबंध पर बहाल एएनएम-जीएनएम ने सोमवार को अपनी सेवा स्थायी करने की मांग को लेकर रैली निकाली और प्रदर्शन किया. तीन दिवसीय प्रदर्शन के पहले दिन सोमवार को झारखंड राज्य एनआरएचएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2019 9:01 AM
राजभवन के सामने धरना देते हुए की गयी नारेबाजी
प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारी के व्यवहार से दिखी नाराजगी
रांची : एनआरएचएम के तहत अनुबंध पर बहाल एएनएम-जीएनएम ने सोमवार को अपनी सेवा स्थायी करने की मांग को लेकर रैली निकाली और प्रदर्शन किया. तीन दिवसीय प्रदर्शन के पहले दिन सोमवार को झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम-जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ के सदस्यों ने मोरहाबादी मैदान से मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए रैली निकाली, जिसे जिला प्रशासन ने राजभवन के समक्ष बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.
इससे नाराज अनुबंध कर्मी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राजभवन के समक्ष ही धरना पर बैठ गये. इससे पहले बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश की गयी. इस दौरान पुलिस एवं अनुबंध कर्मियों के बीच काफी देर तक जोर-अाजमाइश चलती रही. आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान कोतवाली इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल ने अनुबंध कर्मियों को अपशब्द बोल दिया.
इससे अनुबंध कर्मी महिलाएं नाराज हो गयीं तथा पुलिस को भला-बुरा कहा. प्रदर्शन के दौरान झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल शरण सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा संघ के अध्यक्ष जीत वाहन उरांव, झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ की महासचिव सुशीला तिग्गा, भूषण कुमार, संरक्षक प्रकाश कुमार, राज्य झारखंड एनआरएचएम एएनएम-जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा कुमारी, प्रदेश महासचिव अंजलिना खाखा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनीता कच्छप, उप कोषाध्यक्ष प्रेमा बाड़ा, उपसचिव विनीता कुमारी, तिलोत्तमा साह, इंदु ठाकुर, चंदा कुमारी, पुष्पा पासी, संगीता कुमारी, रोशनी कुमारी, अंजना उरांव, प्रीति कुमारी व जया कुमारी सहित बड़ी संख्या में अनुबंध कर्मी उपस्थित थीं.
प्रदर्शन 26 तक : अनुबंध कर्मियों ने मांग की है कि उन्हें नियमित करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाये. सरकार कई वर्षों से सिर्फ इसका आश्वासन दे रही है.
नियुक्ति के लिए विज्ञापन नहीं निकल रहा है. अनुबंध कर्मियों के अनुसार वे करीब 12 वर्षों से कार्यरत हैं. 12 साल अनुबंध पर बीत गये. इसके बाद भी सरकार उनके लिए कुछ नहीं सोच रही है. इसलिए यह प्रदर्शन हो रहा है, जो 26 जून तक दिन-रात चलेगा. इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई, तो आमरण अनशन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version