17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वापस लौटा एमबीबीएस फर्स्ट इयर का छात्र मनीष दास, रिम्स से था लापता, साथी थे परेशान

रांची : रिम्स से एमबीबीएस प्रथम वर्ष का लापता छात्र मनीष दास हॉस्टल वापस आ गया है. मामले को लेकर जेडीए के डॉ अजीत ने बताया कि मनीष दास बीती रात करीब 1:30 वापस लौटा है. वह इंटर्नल एग्जाम नहीं दे पाया है. जानकारी के अनुसार देवघर निवासी यह छात्र हॉस्टल नंबर-2 में रहता है […]

रांची : रिम्स से एमबीबीएस प्रथम वर्ष का लापता छात्र मनीष दास हॉस्टल वापस आ गया है. मामले को लेकर जेडीए के डॉ अजीत ने बताया कि मनीष दास बीती रात करीब 1:30 वापस लौटा है. वह इंटर्नल एग्जाम नहीं दे पाया है. जानकारी के अनुसार देवघर निवासी यह छात्र हॉस्टल नंबर-2 में रहता है और वहीं से लापता था.

बताया जा रहा है कि वह सोमवार सुबह 7:30 बजे से ही हॉस्टल से निकला था. काफी छानबीन के बाद जब पता नहीं चला, तो देर रात जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अजीत और हॉस्टल नंबर-2 के छात्रों ने मिल कर बरियातू थाने में गुमशुदगी की मौखिक जानकारी दी.

मनीष दास 2018 बैच का छात्र है. उसके पिता का नाम हरिहर दास है और पूरा परिवार देवघर में ही रहता है. लापता छात्र के साथियों के मुताबिक वह सुबह 7:30 बजे ही हॉस्टल से निकला था, उसके बाद से वह हॉस्टल नहीं लौटा. छात्रों ने इसकी जानकारी हॉस्टल इंचार्ज को भी दी, लेकिन इस संबंध में हॉस्टल इंजार्च ने फौरन संज्ञान नहीं लिया.

छात्रों ने वरीय पदाधिकारियों को भी इसकी सूचना दी, लेकिन किसी ने भी इस मामले में रुचि नहीं ली थी. इसके बाद, इस संबंध में बरियातू थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात उन्हें मौखिक सूचना दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें