रांची : पार्थिव की बुआ अस्पताल से डिस्चार्ज, मां अब भी भर्ती

रांची : न्यूक्लियस मॉल के एस्केलेटर से उलझ कर गिरने से पिछले दिनों पार्थिव साह की मौत हो गयी थी. यह खबर सुनकर पार्थिव की बुआ गुड़िया को गहरा सदमा लगा था. उन्हें एचइसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. सोमवार को हालत ठीक होने पर अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2019 9:11 AM
रांची : न्यूक्लियस मॉल के एस्केलेटर से उलझ कर गिरने से पिछले दिनों पार्थिव साह की मौत हो गयी थी. यह खबर सुनकर पार्थिव की बुआ गुड़िया को गहरा सदमा लगा था. उन्हें एचइसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. सोमवार को हालत ठीक होने पर अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गयी. इधर, पार्थिव की गर्भवती मां दुर्गा गुप्ता अभी भी आर्किड अस्पताल मेें भर्ती है. पार्थिव के चाचा अजीत साह ने बताया कि चूंकि अभी वह सदमे से बाहर नहीं निकल पायी है, इसलिए उन्हें अस्पताल में रखा गया है. घर लाने के बाद उनकी स्थिति बिगड़ सकती है.
अपनी तीन बुआ, दो फुफेरी बहन व फूफा के साथ मॉल आया था पार्थिव
भाजयुमो कार्यसमिति के सदस्य अजीत ने बताया कि पार्थिव अपनी तीन बुआ गुड़िया, रेखा व लक्ष्मी, दो फुफेरी बहन व फूफा के साथ मॉल घूमने गया था. अजीत ने बताया कि पार्थिव काफी केयरिंग नेचर का लड़का था.
वह अपनी बहनों को भी इधर-उधर जाने से रोकता था. उन्होंने कहा कि इतने बड़े माॅल में एक एंबुलेंस की व्यवस्था तो अवश्य होनी चाहिए. थोड़ी से लापरवाही के कारण हमारे हंसते-खेलते परिवार पर आज दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पूरे मुहल्ले का माहौल गमगीन है.

Next Article

Exit mobile version