Loading election data...

CM रघुवर ने किया RIMS का औचक निरीक्षण, कहा- मरीजों को मिले निजी अस्पताल जैसी व्यवस्था

– नया ओपीडी बनाए, सरकार पूरा सहयोग करेगी – चिकित्सक भगवान का रूप – गरीब, असहाय की सेवा करें उनका आशीर्वाद बहुत फलेगा रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रिम्स को हमें प्रोफेशनल तरीके से चलाना है. राज्यभर से लोग यहां इलाज कराने आते हैं. लोगों को अच्छा इलाज और अच्छी व्यवस्था मिले, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2019 11:00 PM

– नया ओपीडी बनाए, सरकार पूरा सहयोग करेगी

– चिकित्सक भगवान का रूप

– गरीब, असहाय की सेवा करें उनका आशीर्वाद बहुत फलेगा

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रिम्स को हमें प्रोफेशनल तरीके से चलाना है. राज्यभर से लोग यहां इलाज कराने आते हैं. लोगों को अच्छा इलाज और अच्छी व्यवस्था मिले, इसके लिए हमसब को मिलकर प्रयास करना होगा. रिम्स में भी लोगों को निजी अस्पताल जैसी व्यवस्था मिले, इसके लिए रिम्स प्रशासन कड़ाई के साथ व्यवस्था लागू करे. एक मरीज के साथ एक ही अटेंडेंट रहे, इसे सुनिश्चित करें. इमरजेंसी में भी यह नियम लागू करायें.

उक्त बातें उन्होंने रिम्स के निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह से कहीं. वे आज रिम्स का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे.

मरीज के परिजन रिम्स प्रबंधन का सहयोग करें

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि ज्यादा भीड़ रहने से न केवल चिकित्सकों को इलाज करने में परेशानी होती है, बल्कि मरीज को भी हल्ला-गुल्ला से परेशानी होती है. मरीज के परिजन इसमें रिम्स प्रबंधन का सहयोग करें. रिम्स प्रबंधन लोगों को पास जारी करे. गेट पर पास दिखाकर ही मरीज के परिजन को अंदर जाने दें. बीच-बीच में जांच करते रहे कि कोई अतिरिक्त व्यक्ति तो अंदर नहीं आ गया है. ऐसे लोगों से बाहर जाने का अनुरोध करें. नहीं मानने पर कड़ाई से उन्हें बाहर करें.

पंखे और एसी लगायें

मुख्यमंत्री ने इमरजेंसी में तत्काल पंखे लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि जब तक एसी नहीं लग जाती है, तब तक पंखे जरूर लगवायें. पहले से ही घायल या बीमार मरीज को गर्मी से और ज्यादा परेशानी होती है. साथ ही पूरे रिम्स में सेंट्रलाइज्ड एसी लगाने व अन्य जरूरी कार्यों के लिए अनुमानित लागत का अनुमान लगाकर दें. राज्य सरकार सीएसआर समेत अन्य साधनों से इस राशि की व्यवस्था करेगी. उन्होंने रिम्स परिसर को साफ-सुथरा रखने का भी निर्देश दिया.

चिकित्सक भगवान का रूप

वार्ड में उपस्थित चिकित्सकों से मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर भगवान का रूप माने जाते हैं. गरीब व असहाय की सेवा करें. इनसे जो आशीर्वाद मिलेगा, वह बहुत फलेगा. वे लगातार मरीजों के संपर्क में रहें. गरीब के चेहरे पर मुस्कान देखने से जो सुकून मिलेगा, वह सुकून किसी और चीज से नहीं मिल सकता है. चिकित्सक रोजाना समय से वार्ड का भ्रमण करें.

नयी ओपीडी बनायेंगे

रिम्स निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रिम्स की ओपीडी काफी पुरानी हो चुका है. यहां मरीजों व उनके परिजनों के बैठने आदि के लिए समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नयी व बड़ी ओपीडी बनाने के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी करें. सरकार पूरी तरह से सहयोग करेगी. रिम्स में मरीजों के परिजनों के लिए वेटिंग रूम बनायें. वहां पानी, शौचालय के साथ ही सस्ती दर पर भोजन की भी व्यवस्था करें.

Next Article

Exit mobile version