धक्के से छात्र जख्मी, भीड़ ने वाहन फूंका

रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के बहू बाजार के निकट शुक्रवार की सुबह मालवाहक गाड़ी की चपेट में आने से राहुल कुमार (17 वर्ष) घायल हो गया. घटना के बाद मांडर निवासी वाहन चालक शेखावत अंसारी वहां से भाग निकला. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को बरनाबस अस्पताल में भरती कराया. बाद में उसे रिम्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2014 4:40 AM

रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के बहू बाजार के निकट शुक्रवार की सुबह मालवाहक गाड़ी की चपेट में आने से राहुल कुमार (17 वर्ष) घायल हो गया. घटना के बाद मांडर निवासी वाहन चालक शेखावत अंसारी वहां से भाग निकला.

स्थानीय लोगों ने घायल युवक को बरनाबस अस्पताल में भरती कराया. बाद में उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. इधर, दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वाहन को आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलते ही वहां लोअर बाजार और चुटिया पुलिस पहुंची. उसके बाद लोगों को शांत कराया गया. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड का गाड़ी वहां पहुंची, जिसके बाद आग को बुझाया गया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.

चुटिया थानेदार विजय कुमार के अनुसार राहुल कुमार चुटिया के चाणक्यपुरी कॉलोनी का रहनेवाला है. वह संत पॉल कॉलेज का छात्र है. सुबह करीब सात बजे वह सड़क पार कर कॉलेज जा रहा था. सड़क पार करने के दौरान ही वाहन ने उसे चपेट में ले लिया. बहरहाल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version