नामकुम : युवक ने ऑटो को स्वर्णरेखा पुल पर रूकवाया व लगा दी छलांग, मौत

नामकुम : अपने चचेरे भाई के लापता होने से परेशान गौरव कुमार सिंह उर्फ गंगू (29) ने बुधवार को स्वर्णरेखा पुल से छलांग लगा कर अपनी जान दे दी. जिस समय यह हादसा हुआ, उस दौरान वह अपनी पत्नी ज्योति व डेढ़ साल की बच्ची अनन्या को लेकर लातेहार स्थित अपने ससुराल जाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2019 8:43 AM
नामकुम : अपने चचेरे भाई के लापता होने से परेशान गौरव कुमार सिंह उर्फ गंगू (29) ने बुधवार को स्वर्णरेखा पुल से छलांग लगा कर अपनी जान दे दी.
जिस समय यह हादसा हुआ, उस दौरान वह अपनी पत्नी ज्योति व डेढ़ साल की बच्ची अनन्या को लेकर लातेहार स्थित अपने ससुराल जाने के लिए ऑटो से बस स्टैंड के लिए निकला था. इस क्रम में जब ऑटो पुल पर पहुंचा तो उसने चालक को ऑटो धीरे करने को कहा व वहां उतर कर सीधे पुल से छलांग लगा दी. अपने पति को पुल से नीचे छलांग लगाता देख ज्योति अवाक रह गयी. इधर सड़क पर जा रहे लोगों ने तुरंत पुल से नीचे उतर गौरव को उठाया व पास ही इएसआइ अस्पताल ले गये. जहां डाॅक्टरों ने उसे मेदांता रेफर कर दिया. हालांकि अस्पताल जाने के क्रम में गौरव की मौत हो गयी.
इधर शव को आरागेट के सीधाटोली स्थित घर ले जाया गया. जिसके बाद पुलिस ने गौरव के घर से शव को कब्जे में ले लिया व पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. बताया जा रहा है कि पुल से नीचे गिरने पर गौरव का सिर पत्थर से टकरा गया था. जिससे उसे गंभीर चोट लगी थी. इधर गौरव के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना था कि गौरव अपने चचेरे भाई रूपेश सिंह की गुमशुदगी से काफी परेशान था.
उसे डाॅक्टर से भी दिखाया गया था तथा दो तीन दिन से वह घर से बाहर नहीं निकला था. गौरव के ससुरालवालों ने उसे कुछ दिनों के लिए लातेहार बुलाया था. ताकि उसका मन लग सके. गौरव कुछ दिनों पूर्व तक एक बैंक्वेट हॉल में प्रबंधक का काम करता था. अब वह जमीन की खरीद बिक्री करने लगा था. उसके पिता सुदामा सिंह मूल रूप से पलामू के रहनेवाले हैं तथा टाटीसिलवे स्थित रस्सी फैक्टरी में कार्यरत थे.

Next Article

Exit mobile version