12वीं कक्षा के टॉपर्स होंगे सम्मानित, 18 जून को पंजाबी हिंदू बिरादरी की वार्षिक सभा व अध्यक्ष का होगा चुनाव

पंजाबी हिंदू बिरादरी के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अरुण चावला ने बताया कि बिरादरी के अध्यक्ष राजेश खन्ना की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में बिरादरी की वार्षिक आम सभा एवं अध्यक्षीय चुनाव अगले महीने 18 जून को किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2023 6:36 PM

रांची: लाला लाजपत राय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पुंदाग की 12वीं कक्षा के तीनों संकायों (साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स) में प्रथम तीन स्थान लाने वाले छात्रों/छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. सम्मान समारोह ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आयोजित किया जाएगा. ये निर्णय पंजाबी हिंदू बिरादरी की पंजाबी भवन में आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सफलता पर छात्र-छात्राओं को बधाई दी.

पंजाबी हिंदू बिरादरी के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अरुण चावला ने बताया कि बिरादरी के अध्यक्ष राजेश खन्ना की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में बिरादरी की वार्षिक आम सभा एवं अध्यक्षीय चुनाव अगले महीने 18 जून को किया जाएगा. इस चुनाव के प्रभारी मुकुल तनेजा और सह प्रभारी अरुण चावला को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया. बैठक में दोनों ही विद्यालयों के बारे में तथा बिरादरी की अंकेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. अध्यक्ष राजेश खन्ना, सुधीर उग्गल, रणदीप आनंद, अशोक माकन, विनोद माकन, अरुण चावला, मुकुल तनेजा, गुलशन लाल अजमानी, राजेश मेहरा, अनुप वाधवा, चरणजीत मुंजाल, मदन सेन कुजारा, नरेंद्र तनेजा, सौरव खन्ना, आदित्य मल्होत्रा, शिव कुमार स्याल काका, आरके जुल्का, विजय अरोड़ा, तनिष्क भाटिया आदि मौजूद थे.

Also Read: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने खाद्य आयोग के कार्यों को सराहा, साहिबगंज के मुखिया संवाद में करेंगे शिरकत

कार्यकारणी सदस्य दीपक खोसला के पिता विश्वामित्र एवं उनकी माता, अमरजीत खोसला की धर्मपत्नी सुदर्शन खोसला, डॉक्टर अजय छाबड़ा की माता, कंवल भाटिया, अनिल सुनेजा की धर्मपत्नी सीमा सुनेजा सहित अन्य के निधन पर एक मिनट का मौन रखा गया.

Also Read: झारखंड: गंगा दशहरा के दिन 30 मई को मनेगा देवनद दामोदर महोत्सव, तीन दर्जन जगहों पर होगा आयोजन

Next Article

Exit mobile version