छुट्टी में बिना कटौती के ही 13 माह का मिलेगा वेतन
पुलिस इंस्पेक्टर से चतुर्थवर्गीय पुलिसकर्मी को 21 दिनों की क्षतिपूर्ति अवकाश प्रदान करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग से अनुशंसा की है. पुलिस मुख्यालय के डीजी पीआर के नायडू ने प्रस्ताव तैयार कर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव के पास भेज दिया है.
रांची : पुलिस इंस्पेक्टर से चतुर्थवर्गीय पुलिसकर्मी को 21 दिनों की क्षतिपूर्ति अवकाश प्रदान करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग से अनुशंसा की है. पुलिस मुख्यालय के डीजी पीआर के नायडू ने प्रस्ताव तैयार कर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव के पास भेज दिया है.
मुख्यालय डीजी ने अपर मुख्य सचिव को जानकारी दी है कि पुलिस इंस्पेक्टर ने चतुर्थवर्गीय पुलिसकर्मी को कठिन सेवा के एवज में साल में एक माह का अतिरिक्त वेतन भुगतान की स्वीकृति सरकार ने पूर्व में प्रदान की थी. साथ ही इस सुविधा का उपयोग करनेवाले पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को पहले से दिये गये क्षतिपूर्ति अवकाश को समाप्त कर दिया गया था. जिसके बाद झारखंड पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन की ओर से इस सुविधा को पुन: बहाल करने का अनुरोध पुलिस मुख्यालय से किया गया था.
डीजी ने अपर मुख्य सचिव को यह भी जानकारी दी है कि पुलिस हस्तक नियम में वर्णित प्रावधान के तहत पुलिसकर्मियों को पर्व एवं त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था के काम में लगाया जाता है. इसके कारण प्रत्येक कैलेंडर वर्ष में पहले 21 दिनों की क्षतिपूर्ति अवकाश दी जाती थी. इसलिए क्षतिपूर्ति अवकाश की सुविधा को पुन: बहाल की जाये. अनुशंसा को यदि गृह विभाग की मंजूरी मिल जाती है, तो पुलिसकर्मियों को छुट्टी में बिना कटौती के उन्हें साल में 13 माह का वेतन मिल पायेगा. डीजी द्वारा गृह विभाग में प्रस्ताव भेजे जाने की जानकारी मिलने के बाद दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस पर खुशी जाहिर की है.