Advertisement
रांची : वीमेंस कॉलेज में पेड़ की टहनी टूटकर गिरी, छात्रा हुई घायल
रांची वीमेंस कॉलेेज के साइंस ब्लॉक परिसर में सुबह हुई घटना कॉलेज परिसर में सूख गयी हैं अधिकतर पेड़ों की टहनियां, जिनके टूटकर गिरने का रहता है खतरा रांची : वीमेंस कॉलेज साइंस ब्लॉक परिसर में बुधवार को सुबह 9:45 बजे इंटर की एक छात्रा पर पेड़ की टहनी टूटकर गिर गयी, जिससे छात्रा का […]
रांची वीमेंस कॉलेेज के साइंस ब्लॉक परिसर में सुबह हुई घटना
कॉलेज परिसर में सूख गयी हैं अधिकतर पेड़ों की टहनियां, जिनके टूटकर गिरने का रहता है खतरा
रांची : वीमेंस कॉलेज साइंस ब्लॉक परिसर में बुधवार को सुबह 9:45 बजे इंटर की एक छात्रा पर पेड़ की टहनी टूटकर गिर गयी, जिससे छात्रा का सिर फट गया. उसके सिर से अत्यधिक रक्तस्राव होने पर परिसर की छात्राएं घबरा गयीं.
इसके बाद कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की शिक्षिकाएं घायल छात्रा को लेकर रिम्स पहुंचीं. रिम्स इमरजेंसी में तैनात सर्जरी विभाग के सीनियर रेजीडेंट व जूनियर डॉक्टरों ने छात्रा का तुरंत इलाज किया. सिर मेें ज्यादा चोट लगने के कारण 12 स्टिच लगाया गया. इसके बाद छात्रा का सीटी स्कैन कराया गया, जिसमें सबकुछ सामान्य पाया गया. इमरजेंसी में त्वरित इलाज होने से रक्तस्राव अधिक नहीं हुआ और छात्रा को ज्यादा परेशानी नहीं हुई.
इधर कॉलेज परिसर में छात्रा के घायल होने पर कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी और प्राचार्य डॉ मंजू सिन्हा भी वहां पहुंची. उन्होंने छात्रा से मिलकर उसका हालचाल जाना. डॉ मंजू सिन्हा ने स्वीकार किया कि परिसर में अधिकांश पेड़ों की टहनननियां सूख गयी हैं, जिसके कारण वह टूटकर गिरती रहती हैं.
उन्होंने कहा कि वन विभाग को पत्र लिखा जायेगा कि सूखे हुए पेड़ों को तत्काल काटकर हटाया जाये. इलाज करने वाली टीम मेें यूनिट इंचार्ज डॉ विनोद कुमार, डॉ अजीत कुमार, डॉ अंब्रीस, डॉ विक्रम, डॉ मार्शल, डाॅ मनोज और डॉ किक्नो अादि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement