रांची : स्कूलों के कोर्स में शामिल किया जाये जेपी आंदोलन

रांची : लोकतंत्र सेनानी संघ की ओर से बुधवार को वनवासी कल्याण केंद्र सभागार में आयोजित संगोष्ठी में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. प्रस्ताव में राज्य सरकार से पेंशन व्यवस्था लागू करने व जेपी आंदोलन को झारखंड के स्कूलों के कोर्स में शामिल करने की मांग की गयी. संगोष्ठी का उद्घाटन पद्मश्री बलबीर दत्त, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2019 9:20 AM
रांची : लोकतंत्र सेनानी संघ की ओर से बुधवार को वनवासी कल्याण केंद्र सभागार में आयोजित संगोष्ठी में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. प्रस्ताव में राज्य सरकार से पेंशन व्यवस्था लागू करने व जेपी आंदोलन को झारखंड के स्कूलों के कोर्स में शामिल करने की मांग की गयी.
संगोष्ठी का उद्घाटन पद्मश्री बलबीर दत्त, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर, संघ के अध्यक्ष डॉ सूर्यमणि सिंह व महामंत्री डॉ शिवशंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डॉ शिवशंकर प्रसाद ने आपातकाल के इतिहास के बारेे में आज के युवाओं को बताने पर जोर दिया. वहीं बलबीर दत्त ने कहा कि 44 वर्ष पूर्व देश में लगाया गया आपातकाल का इतिहास इस देश का इतिहास है.आज की पीढ़ी आपातकाल से अनजान है.
उन्हें गोष्ठियों के माध्यम से इमरजेंसी के बारे में बताना चाहिए. वहीं, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर ने कहा कि आपातकाल के विरुद्ध चलाया गया आंदोलन व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई थी. रामगढ़ के चंद्रशेखर चौधरी ने लोकतंत्र सेनानियों को पेंशन देने का मामला उठाया.

Next Article

Exit mobile version