अनगड़ा : वज्रपात से बच्ची की मौत
अनगड़ा : राजाडेरा में बुधवार की शाम में हुए वज्रपात में एक बच्ची की मौत हो गयी. बताया गया कि मनसु सिंह की दस वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी घर के पीछे एक पेड़ के नीचे खेल रही थी. इसी दौरान पेड़ पर ठनका गिरा, जिसकी चपेट में बच्ची आ गयी. काफी देर तक उसके घर […]
अनगड़ा : राजाडेरा में बुधवार की शाम में हुए वज्रपात में एक बच्ची की मौत हो गयी. बताया गया कि मनसु सिंह की दस वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी घर के पीछे एक पेड़ के नीचे खेल रही थी. इसी दौरान पेड़ पर ठनका गिरा, जिसकी चपेट में बच्ची आ गयी. काफी देर तक उसके घर नहीं पहुंचने पर जब घरवाले उसे ढूंढ़ने निकले तो उसका शव पेड़ के नीचे मिला. इधर पैका बनियान टोली में वज्रपात की चपेट में आने से सोमा उरांव के दो बैल मर गये.