रांची : पिता ने जतायी अपहरण की आशंका, पुत्र गांजा तस्करी में राउरकेला में गिरफ्तार
रांची : विद्यानगर (सुखदेवनगर) निवासी विकास शनिवार से गायब था. युवक के पिता सतीश सिंह ने सुखदेवनगर थाना में अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज करायी थी. जांच के दौरान पुलिस को विकास के मोबाइल का लोकेशन जयपुर, राउरकेला मिला. पुलिस की टीम जब वहां पहुंची, तो पता चला कि विकास को गांजा तस्करी […]
रांची : विद्यानगर (सुखदेवनगर) निवासी विकास शनिवार से गायब था. युवक के पिता सतीश सिंह ने सुखदेवनगर थाना में अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज करायी थी. जांच के दौरान पुलिस को विकास के मोबाइल का लोकेशन जयपुर, राउरकेला मिला. पुलिस की टीम जब वहां पहुंची, तो पता चला कि विकास को गांजा तस्करी के आरोप में राउरकेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है़
सुखदेवनगर पुलिस अब उस युवक को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रांची आयेगी़ पुलिस का कहना है कि युवक छोटा-मोटा व्यवसाय करता है और उसी की आड़ में गांजा की तस्करी करता है़ पुलिस ने इसकी जानकारी विकास के पिता को दे दी है. पुलिस का कहना है कि विकास के रांची आने के बाद कुछ और गांजा तस्कर की जानकारी मिलेगी.