एयर इंडिया की ओर से गलत सूचना के कारण रांची से रायपुर जाने वाले यात्रियों का छूटा विमान

रांची : गलत सूचना के कारण रांची से रायपुर जाने वाले कई यात्रियों का विमान गुरुवार को छूट गया. विमान पकड़ने के लिए जब यात्री दो बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचे और बोर्डिंग के लिए जाने लगे तो प्रस्थान गेट पर उन्हें जानकारी दी गयी कि उनका विमान उड़ चुका है. इसके बाद यात्रियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2019 7:54 PM

रांची : गलत सूचना के कारण रांची से रायपुर जाने वाले कई यात्रियों का विमान गुरुवार को छूट गया. विमान पकड़ने के लिए जब यात्री दो बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचे और बोर्डिंग के लिए जाने लगे तो प्रस्थान गेट पर उन्हें जानकारी दी गयी कि उनका विमान उड़ चुका है. इसके बाद यात्रियों ने एयर इंडिया के काउंटर पर जाकर इसके बारे में पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि यह हमलोगों की गलती नहीं है.

इस विमान से यात्रा करने वाली शांभवी ने जब अपना टिकट व संदेश दिखाया तो उसके बाद भी वे लोग मानने के लिए तैयार नहीं हुए. यात्रियों को इतना कहा गया कि आपको दूसरे विमान से कोलकाता ले जाया जायेगा और वहां से आपलोग दूसरे विमान से अपने खर्च पर वहां चले जाइये.

जिसके बाद यात्री अपने घर वापस आ गये. शांभवी ने कहा कि गलत सूचना के कारण हमलोगों को काफी परेशानी हुई. हम कॉलेज में पढ़ाई के लिए वहां जा रहे थे. इसके लिए रायपुर से हर्षदेव व अमरकंटक एक्सप्रेस में टिकट भी बना हुआ था. इस टिकट को भी रद्द करवाना पड़ा. उन्होंने एयर इंडिया के वरीय अधिकारियों से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की ताकि दूसरे यात्री के साथ इस तरह की घटना न घटे.

Next Article

Exit mobile version