Loading election data...

रांची : सरयू राय ने रामविलास से मुलाकात कर कहा, आबादी के मद्देनजर केंद्र अनाज का करे आवंटन

रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने गुरुवार को केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की. श्री राय ने मांग की कि 2019 की जनसंख्या के आधार पर राज्यों को राशन सामग्री आवंटित की जाये तथा सभी राशन कार्डधारक लाभुकों को चीनी वितरित करने के लिए अतिरिक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2019 6:01 AM
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने गुरुवार को केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की. श्री राय ने मांग की कि 2019 की जनसंख्या के आधार पर राज्यों को राशन सामग्री आवंटित की जाये तथा सभी राशन कार्डधारक लाभुकों को चीनी वितरित करने के लिए अतिरिक्त आवंटन भी मिले.
इस पर श्री पासवान ने कहा कि आप इस बारे में पत्र लिखकर मुझे मेल करें, ताकि उस अाधार पर निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध कर किया जा सके.
श्री राय का कहना था कि अभी 2011 की जनसंख्या के आधार पर राज्यों को चावल-गेहूं का आवंटन हो रहा है. नीति आयोग के अनुमान के अनुसार हर साल औसतन 15 फीसदी की दर से जनसंख्या में वृद्धि हो रही है. यदि इस वृद्धि के मद्देनजर केंद्र सरकार राशन अावंटित करे, तो राज्य में लंबित आठ लाख 36 हजार आवेदन वालों को भी राशन कार्ड दिया जा सकता है. इससे कोई भी राशन कार्ड से वंचित नहीं रहेगा तथा सबको राशन मिल सकेगा.
श्री पासवान ने इस आग्रह को स्वीकार करते हुए इसे प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया है. श्री राय ने यह मांग भी की कि प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल-गेहूं के बदले सात किलो दिया जाये. इससे केंद्र सरकार के गोदाम में पड़े हुए अनाज का उपयोग भी हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version