रांची : जारी फुटेज पर बोली पार्थिव की बुआ, मैंने उसे छुआ तक नहीं, मॉल में सुरक्षा के उपाय न होने के कारण हुआ हादसा
रांची : सर्कुलर रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल में 22 जून को एस्केलेटर से उलझ कर गिरने से पार्थिव साह की मौत हो गयी थी. इस मामले में मॉल प्रबंधन ने बुधवार को एक नया सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए कहा था कि घटना के वक्त अपनी बुआ रेखा से टच करने की वजह से पार्थिव […]
रांची : सर्कुलर रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल में 22 जून को एस्केलेटर से उलझ कर गिरने से पार्थिव साह की मौत हो गयी थी. इस मामले में मॉल प्रबंधन ने बुधवार को एक नया सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए कहा था कि घटना के वक्त अपनी बुआ रेखा से टच करने की वजह से पार्थिव एस्केलेटर से उलझ गया था, जिसके बाद वह नीचे गिर गया. इस पर गुरुवार को पार्थिव की बुआ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि घटना के दौरान वह पार्थिव के समीप ही खड़ी थी. परिवार के अन्य सदस्य भी उसके समीप ही खड़े थे. लेकिन घटना से पहले रेखा या परिवार के किसी अन्य सदस्य ने पार्थिव के शरीर को टच तक नहीं किया था.
रेखा के अनुसार सभी लोग मॉल से नीचे उतरने ही वाले थे, तभी उन्होंने देखा कि पार्थिव एस्केलेटर से लटक चुका है और नीचे गिर गया है. इसके बावजूद उसे देखने के लिए मॉल का कोई गार्ड वहां नहीं आया.
जब परिवार के लोग पार्थिव को बचाने के लिए उसके पास पहुंचे, तो गार्ड ने उन्हें उसके पास जाने से रोक दिया. रेखा ने आरोप लगाया कि मॉल प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण पार्थिव की जान गयी है. अगर मॉल में सुरक्षा का ख्याल रखा जाता, तो पार्थिव की जान बच सकती थी. क्योंकि एस्केलेटर के अंत में लोग जहां रेलिंग के पास खड़े होते हैं, वहां जगह काफी कम है. एस्केलेटर रेलिंग से सटा हुआ है. ऐसे में एस्केलेटर में लोगों का कपड़ा भी फंस सकता है और दुर्घटना हो सकती है. इसके अलावा मॉल के ऊपर जाने और नीचे उतरने के लिए बनाये गये एस्केलेटर के बीच गैप है. एस्केलेटर की रफ्तार भी काफी तेज है. इसकी वजह से ही पार्थिव के साथ घटना घटी.
सीसीटीवी फुटेज की जांच एफएसएल से करायेगी पुलिस
न्यूक्लियस मॉल में पार्थिव की मौत से संबंधित घटना की सीसीटीवी फुटेज की पुलिस एफएसएल से जांच करायेगी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार जब किसी घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को हासिल होता है, तब प्रक्रिया के तहत उसकी जांच करायी जाती है़ ताकि यह स्पष्ट हो सके कि फुटेज में कुछ छेड़छाड़ तो नहीं की गयी है. इसके अलावा घटना की सच्चाई जानने के लिए पुलिस घटना के समीप खड़े लोगों का बयान भी लेगी. केस की जांच के दौरान मॉल के गॉर्ड का भी बयान लिया जायेगा. इसके अलावा मामले में परिजनों का भी बयान लिया जायेगा. पुलिस ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है.