अनगड़ा : लूटी गयी स्कूटी बरामद, दो गिरफ्तार
अनगड़ा : अनगड़ा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर लूटी गयी स्कूटी बरामद कर दो अपराधियों अनूप कुमार महतो (फुलवार, राहे) व संजय कुमार महतो (उरांवडीह, राहे) को पकड़ कर जेल भेज दिया. छापेमारी का नेतृत्व थानेदार शंकर प्रसाद कर रहे थे. जानकारी के अनुसार 21 जून को कोइनारडीह जंगल में […]
अनगड़ा : अनगड़ा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर लूटी गयी स्कूटी बरामद कर दो अपराधियों अनूप कुमार महतो (फुलवार, राहे) व संजय कुमार महतो (उरांवडीह, राहे) को पकड़ कर जेल भेज दिया. छापेमारी का नेतृत्व थानेदार शंकर प्रसाद कर रहे थे. जानकारी के अनुसार 21 जून को कोइनारडीह जंगल में बाइक सवार तीन अपराधियों ने स्कूटी लूट की घटना को अंजाम दिया था.
स्कूटी (जेएच01डीएम-6785) तमाड़ निवासी हरन कुमार महतो की थी. हरन अपनी बहन के साथ जोन्हा फॉल घूमकर कोइनारडीह के रास्ते तमाड़ लौट रहा था.
स्कूटी लूट के बाद हरन ने अपने स्तर से काफी छानबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद उसने 26 जून को मामले में अनगड़ा थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. अपराधियों ने लूट की घटना में लाल रंग की नयी पैशन प्रो बाइक का उपयोग किया था. घटना में शामिल तीसरा अपराधी छोटू जायसवाल (धुर्वा निवासी) फरार है.