रांची : लघु उद्योगों को 10,897 करोड़ ऋण दिये गये

रांची : अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) ने झारखंड में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमइ) को 2016-17 में 8,192 करोड़ ऋण दिये. जबकि 2017-18 में यह बढ़ कर 10,897 करोड़ रुपये पहुंच गया. यह 33 प्रतिशत की वृद्धि है. वहीं झारखंड में एससीबी से ऋण सुविधा प्राप्त करनेवाले एमएसएमइ खातों की संख्या 2016-17 में 2.36 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2019 9:19 AM
रांची : अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) ने झारखंड में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमइ) को 2016-17 में 8,192 करोड़ ऋण दिये. जबकि 2017-18 में यह बढ़ कर 10,897 करोड़ रुपये पहुंच गया. यह 33 प्रतिशत की वृद्धि है. वहीं झारखंड में एससीबी से ऋण सुविधा प्राप्त करनेवाले एमएसएमइ खातों की संख्या 2016-17 में 2.36 लाख थी.
यह 2017-18 में 2.42 लाख हो गयी. राज्यसभा में 25 जून को सांसद परिमल नथवानी द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह जानकारी दी है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने बताया कि संस्थागत स्त्रोतों से ऋण प्राप्ति में बाधाओं के संबंध में सरकार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमइ) से समय-समय पर शिकायतें मिली हैं. इनमें कई बातों के अलावा ऋण की मंजूरी में देरी, अपेक्षित राशि की तुलना में अपेक्षाकृत कम ऋण राशि और ब्याज की अधिक दर चार्ज करने आदि के संकेत मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version