रांची : कट्टा के बट से मार कर घायल करने का आरोप, प्राथमिकी
रांची : थड़पखना के रिजेंट प्लाजा निवासी शशिकांत ने प्रभात कुमार, प्रवीण कुमार व अंशुल गुप्ता पर मारपीट का अाराेप लगाया है. शशिकांत का कहना है कि अंशुल गुप्ता ने उन पर कट्टा के बट से हमला किया, जिससे उसका सिर फट गया़ उन्होंने इस संबंध में लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
रांची : थड़पखना के रिजेंट प्लाजा निवासी शशिकांत ने प्रभात कुमार, प्रवीण कुमार व अंशुल गुप्ता पर मारपीट का अाराेप लगाया है. शशिकांत का कहना है कि अंशुल गुप्ता ने उन पर कट्टा के बट से हमला किया, जिससे उसका सिर फट गया़ उन्होंने इस संबंध में लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रतिदिन कचड़ा व कुत्ता का मल छत पर फेंकने से मना करने पर उक्त लोगों ने घटना को अंजाम दिया़