तबरेज के परिवार को दो लाख रुपये, अंबेडकर आवास व नौकरी दें : आयोग
रांची : झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा शुक्रवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा की गयी. अल्पसंख्यक आयोग कार्यालय में शुक्रवार को अध्यक्ष मो कमाल खान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गृह विभाग, कार्मिक, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग, उच्च शिक्षा व कौशल विकास विभाग, सचिव, झारखंड अधिविद्य परिषद और प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च […]
रांची : झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा शुक्रवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा की गयी. अल्पसंख्यक आयोग कार्यालय में शुक्रवार को अध्यक्ष मो कमाल खान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गृह विभाग, कार्मिक, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग, उच्च शिक्षा व कौशल विकास विभाग, सचिव, झारखंड अधिविद्य परिषद और प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा निदेशालय के पदाधिकारी शामिल थे.
इसमें मो कमाल खान ने गृह विभाग के पदाधिकारी से कहा कि सांप्रदायिक हिंसा में मारे गये लोगों के परिवार के सदस्यों को उग्रवादी हिंसा में मारे गये व्यक्ति के परिवार की भांति मुआवजा के साथ-साथ नौकरी की व्यवस्था यथाशीघ्र करायी जाये़
सरायकेला मॉब लिंचिंग में मारे गये तबरेज अंसारी के परिवार को उचित मुआवजा दो लाख रुपये, अांबेडकर आवास व नौकरी दी जाये. राज्य भर के काराओं में कार्यरत धर्मगुरुओं की मानदेय राशि बढ़ाने के लिए सरकारी कार्रवाई भी शीघ्र पूरी की जाये़
विद्यालयों की जांच पूरी कर बकाया दें%
मदरसा व अल्पसंख्यक सरकारी विद्यालयों की जांच पूरी कर शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान करने, मौलाना आजाद कॉलेज के लिए ग्रामीण क्षेत्र में शीघ्र पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
उर्दू, बांग्ला, गुरुमुखी भाषा अकादमी का गठन जल्द करने, अल्पसंख्यक संस्थान की मान्यता देने के लिए शीघ्र बैठक कर निर्णय लेने और जब तक विश्वविद्यालय परीक्षा नहीं लेता, तब तक आलिम व फाजिल की परीक्षा जैक द्वारा लेने का निर्देश भी जारी किया गया.
सिखों को भी मिले जाति प्रमाण पत्र
उपाध्यक्ष, गुरदेव सिंह राजा ने राज्य में सिखों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने की शिकायत करते हुए कार्मिक विभाग के पदाधिकारी को अन्य की तरह सिख जातियों को भी जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया.
वहीं, उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने अल्पसंख्यक भाषाई विद्यालयों में अल्पसंख्यक शिक्षकों की बहाली और उड़िया भाषी क्षेत्रों में उड़िया भाषा की पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. पदाधिकारियों ने अल्पसंख्यक संस्थान की मान्यता के लिए शीघ्र कार्रवाई करने, भाषा अकादमी का संलेख प्रस्ताव तैयार कर मंत्रिमंडल में भेजने और अन्य सभी मामलों में भी शीघ्र कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया़
बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिलीप कुमार झा, उच्च शिक्षा विभाग के दिगेश्वर तिवारी, ग्रामीण विकास विभाग के नीरज कुमार सिंह, मनरेगा के विशेष कार्य पदाधिकारी बैजनाथ राम, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रमोद कुमार सिन्हा, पंचायती राज के अशोक कुमार रजक, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मधुकांत त्रिपाठी, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सुशील कुमार राय, गृह विभाग के रवि शंकर वर्मा, जैक के शिवचरण मरांडी, कार्मिक विभाग के एके सत्यजीत व अन्य पदाधिकारी शामिल थे़
विधायक लक्ष्मण टुडू के बिगड़े बोल
जमशेदपुर. घाटशिला से भाजपा विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि तबरेज अंसारी काे लाेग ज्यादा ही महिमामंडित करने में लगे हैं. तबरेज काे किसी धार्मिक स्थल से नहीं लाया गया था, उसे चाेरी करते पकड़ा गया. विधायक ने कहा कि वे खुद सरायकेला-खरसावां के हैं. जिस घर में तबरेज चाेरी करने घुसा था, उस परिवार काे भी जानते हैं.
तबरेज के परिवार का इतिहास देखा जाये, ताे पता चलेगा कि इसी तरह की घटना में उसके पिता की भी हत्या हुई थी. जहां तक तबरेज की बात है, तो वह अपराधी था, कई बार जेल जा चुका है. इस तरह के अपराधी से राजनीतिक दल के लाेग रिश्ता रखकर अपनी गाेटी लाल करने की फिराक में हैं. इसमें किसी तरह की गंदी राजनीति नहीं की जानी चाहिए.
तबरेज की पत्नी को पांच लाख का चेक मिला
रांची. तबरेज अंसारी की पत्नी शाइस्ता परवीन को शुक्रवार को पांच लाख रुपये का चेक उनके आवास पर जाकर दिया गया. यह चेक व नियुक्ति पत्र आप पार्टी के विधायक अमानुल्लाह खान की अोर से प्रदान किया गया है. अमानुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं. शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने इसके लिए श्री खान से पहल की थी. मौके पर नदीम खान, जुनैद, जसीम, वसीम राज सहित अन्य लोग उपस्थित थे.