रिम्स को बेहतर बनाने में जुटी राज्य सरकार

रांची : राज्य सरकार रिम्स की व्यवस्था को सुधारने में जुटी है. यही वजह है कि बीते 72 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री रघुवर दास, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी और डीजीपी कमल नयन चौबे रिम्स का भ्रमण कर चुके हैं. साथ ही सरकार की ओर से रिम्स प्रबंधन को हर दिन नया आदेश जारी किया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2019 2:04 AM

रांची : राज्य सरकार रिम्स की व्यवस्था को सुधारने में जुटी है. यही वजह है कि बीते 72 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री रघुवर दास, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी और डीजीपी कमल नयन चौबे रिम्स का भ्रमण कर चुके हैं. साथ ही सरकार की ओर से रिम्स प्रबंधन को हर दिन नया आदेश जारी किया जा रहा है.

शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने भी रिम्स का भ्रमण किया और रिम्स निदेशक के साथ बैठक कर पूरी कार्ययोजना की जानकारी ली. आधे घंटा तक बैठक करने के बाद वह दिशा निर्देश देकर चले गये.
इधर, रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह शुक्रवार को एसएसपी अनीश गुप्ता के साथ पूरे अस्पताल परिसर का भ्रमण किया. डॉ सिंह ने एसएसपी को अतिक्रमित क्षेत्र की जानकारी दी. यह बताया गया कि किस तरह रिम्स की जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर अपने कब्जे में ले लिया है. एसएसपी ने रिम्स प्रबंधन को आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही रिम्स की अतिरिक्त जमीन खाली करायी जायेगी.
रिम्स से बेघर हुए, तो 25 परिवारों का सरकार करायेगी पुनर्वास : रिम्स निदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह आदेश दिया है कि अतिक्रमण को तुरंत खाली कराये. रिम्स की जमीन पर जिन 25 लोगों ने घर बनाया है, उनका पुर्नवास किया जायेगा.
इमरजेंसी में लगे दो कैमरे, सैप व जिला पुलिस तैनात : रिम्स में सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए गुरुवार को डीजीपी पहुंचे थे. इमरजेंसी में दो फेस रिकॉगनिशन कैमरे लगाये गये हैं. इसका कंट्रोल रूम रिम्स के सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम के साथ ही है.
इस कैमरे से आने-जानेवाले चेहरों का रिकॉर्ड रखा जायेगा. परिसर में पार्किंग को सुव्यवस्थित करने के लिए बैरिकेडिंग भी की गयी है. सैप व जिला बल के जवानों को नियुक्त कर दिया गया है. शाम में इमरजेंसी के आसपास से अतिक्रमण भी हटाया गया.

Next Article

Exit mobile version